15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 17 Pro लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, भारत में कितने का मिल सकता है?

IPhone 17 Pro की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नया iPhone पिछले साल के मॉडल से महंगा हो सकता है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Aug 15, 2025, 05:28 PM IST | Updated: Aug 15, 2025, 09:49 PM IST

Image Credits: Apple Track

Apple के नए iPhone 17 Pro की कीमत का अनुमान लीक हो गया है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro पिछले साल के मॉडल से थोड़ा महंगा हो सकता है। टिपस्टर Instant Digital के अनुसार, कंपनी इस साल iPhone 17 Pro की कीमत में लगभग $50 की वृद्धि करने की योजना बना रही है। हालांकि $50 का अंतर ज्यादा नहीं लगता, लेकिन iPhone Pro रेंज पहले ही प्रीमियम केटेगरी में आती है, इसलिए इससे फोन और महंगा हो जाएगा। अच्छी खबर यह है कि Apple इस बार iPhone 17 Pro की बेस स्टोरेज को दोगुना कर 128GB की बजाय 256GB करने की योजना बना रहा है। यानी यूजर्स को थोड़ी ज्यादा कीमत में ज्यादा स्टोरेज मिल पाएगा।

बढ़ सकती है सभी iPhone मॉडल्स की कीमत

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि $50 की बढ़ोतरी सिर्फ iPhone 17 Pro तक ही सीमित नहीं है। अनुमान है कि iPhone 17, iPhone 17 Air (जो iPhone Plus की जगह लेगा) और iPhone 17 Pro Max की कीमतें में भी इसी तरह देखने को मिल सकती हैं। अमेरिका में iPhone 17 Air की अनुमानित शुरुआती कीमत $949 हो सकती है, जो भारतीय रुपये में लगभग ₹94,900 के आसपास हो जाएगी। वहीं iPhone 17 Pro का $1049 वाला प्राइस टैग भारत में लगभग ₹1,21,900 हो सकता है। टॉप मॉडल iPhone 17 Pro Max की $1,249 कीमत भारतीय बाजार में करीब ₹1,39,900 तक पहुंच सकती है। ध्यान दें, ये कीमतें आधिकारिक नहीं हैं। ये सिर्फ पिछले साल की कीमतों और Apple के ट्रेंड के आधार पर अनुमान हैं।

कीमत बढ़ने के कारण

iPhone की कीमत बढ़ने का असली कारण साफ नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कीमत इसलिए बढ़ सकती है क्योंकि प्रोडक्शन की लागत बढ़ गई है या अमेरिका में चीन से बने प्रोडक्ट्स पर 30% टैक्स लगता है। हाल ही में खबर आई है कि भारत में बने कुछ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को इस टैक्स से छूट मिल सकती है। इसका मतलब है कि भारत में iPhone की कीमत ज्यादा भी बढ़ सकती है या थोड़ी कम भी रह सकती है।

कौन-कौन से मॉडल होंगे लॉन्च

Apple इस साल चार नए iPhone लॉन्च करने वाला है…

iPhone 17

iPhone 17 Air

iPhone 17 Pro

iPhone 17 Pro Max

TRENDING NOW

उम्मीद है कि Apple ये नए मॉडल 9 सितंबर को लॉन्च करेगा और प्री-ऑर्डर जल्दी शुरू होंगे। अभी ये जानकारी लीक पर आधारित है, इसलिए आधिकारिक खबर का इंतजार करना बेहतर होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language