18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 17 के नए कलर्स हुए लीक, मिलेगा नया कूलिंग सिस्टम, जानें और क्या हो सकता है खास

Apple फिर से कुछ नया लाने की तैयारी में है। इस बार iPhone 17 सीरीज आ रही है, जिसमें नए कलर्स, सिल्म डिजाइन और जबरदस्त कूलिंग सिस्टम हो सकता है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन दिखने में शानदार होगा और चलाने में भी पहले से ज्यादा अच्छा लगेगा।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 23, 2025, 04:42 PM IST

iPhone 17 leaks
iPhone 17 leaks

Apple हर साल की तरह इस साल भी सितंबर में अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। ताजा लीक के अनुसार, iPhone 17 का डिजाइन लगभग iPhone 16 जैसा ही रहने वाला है, जिसमें दो रियर कैमरे एक पिल-शेप मॉड्यूल में वर्टिकल पोजिशन में लगे होंगे। यह डिजाइन पिछले कुछ iPhone मॉडल्स में देखा जा चुका है और इसे यूजर्स ने पसंद भी किया है। इसके अलावा माना जा रहा है कि Apple इस बार ‘Plus’ मॉडल को हटाकर एक नया मॉडल iPhone 17 Air लॉन्च कर सकता है जो पतला और प्रीमियम लुक के साथ आ सकता है।

कलर्स की बात करें तो…

मशहूर टिपस्टर Majin Bu के मुताबिक iPhone 17 के लिए Apple फिलहाल दो कलर्स की टेस्टिंग कर रहा है पर्पल और ग्रीन। इनमें से सिर्फ एक कलर को फाइनल किया जाएगा और संभावना है कि पर्पल कलर को चुना जाए क्योंकि यह पहले भी iPhone 14 में काफी फेमस रहा था। पर्पल कलर को “वाइब्रेंट और मॉडर्न” बताया गया है जबकि ग्रीन कलर को “नेचुरल और मिनिमलिस्ट” लुक देने वाला बताया गया है। पिछले कुछ सालों में बेस मॉडल iPhone कम से कम 5 कलर्स में लॉन्च होते आए हैं इसलिए iPhone 17 के साथ भी पिंक, ब्लैक, वाइट जैसे कलर्स भी आ सकते है।

प्रो मॉडल्स को मिलेगा नया कूलिंग सिस्टम

जहां एक तरफ बेस iPhone 17 में कलर्स और लुक्स पर जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स में बड़े अपग्रेड की बात हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन प्रो मॉडल्स में वेपोर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है, जो पहले की तुलना में कहीं बेहतर हीट मैनेजमेंट करेगा। अब तक iPhone 16 में ग्रेफीन शीट का उपयोग किया जाता रहा है, लेकिन वेपोर चैंबर टेक्नोलॉजी प्रोसेसर और बैटरी जैसे जरूरी हिस्सों को जल्दी ठंडा करने में ज्यादा असरदार होती है। यह फीचर खासकर गेमिंग और हेवी टास्क के दौरान फोन की परफॉर्मेंस को बनाए रखने में मदद करेगा।

TRENDING NOW

डिस्प्ले और फीचर्स

iPhone 17 के डिस्प्ले को लेकर भी कुछ खबरें हैं। माना जा रहा है कि इस बार बेस मॉडल्स में भी 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा, जिससे स्क्रीन ज्यादा स्मूद दिखेगी। हालांकि यह ProMotion टेक्नोलॉजी के बिना होगा यानी स्क्रीन ऑटोमैटिक 1Hz से 120Hz तक एडजस्ट नहीं करेगी। फिर भी यह एक बड़ा अपग्रेड होगा। कुल मिलाकर iPhone 17 सीरीज में डिजाइन ज्यादा नहीं बदलेगा, लेकिन कलर्स, डिस्प्ले और प्रो मॉडल की कूलिंग जैसी चीजें इसे और बेहतर बना सकती हैं। iPhone 17 Air मॉडल को लेकर भी काफी उत्साह है, जो Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर दे सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language