
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 05, 2025, 04:13 PM (IST)
iPhone 17 Air
Apple जल्द ही अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इस बार कुछ नया और खास देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक इस बार कंपनी ‘Plus’ मॉडल को हटा रही है और उसकी जगह एक नया मॉडल लाएगी जिसका नाम होगा iPhone 17 Air, यह फोन Samsung के Galaxy S25 Edge को टक्कर देने के लिए बनाया गया है। बताया जा रहा है कि iPhone 17 Air बहुत ही सिल्म और लाइट होगा। इसके साथ ही इसमें आपको शानदार परफॉर्मेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी। और पढें: Apple Diwali Offers: iPhone 17 सीरीज, MacBook और Watch पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Air में 2900mAh की बैटरी हो सकती है। यह बैटरी दूसरी फोनों के मुकाबले थोड़ी छोटी होगी, क्योंकि फोन को पतला और हल्का बनाने के लिए ऐसा किया गया है। खास बात यह है कि बैटरी को स्टील केस में रखा जाएगा, जिससे डीट डिसपेशन(गर्मी को बाहर निकालने) और बैटरी डेंसिटी बेहतर होगी। बैटरी की मोटाई केवल 2.49mm होगी और इसमें एक नया एडहेसिव भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे बैटरी रिप्लेसमेंट आसान हो जाएगा। इसके साथ ही, इसमें हाई चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है क्योंकि इसमें एक एडवांस थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम होगा। और पढें: iPhone 17 Series की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा 6000 रुपये का बंपर Discount
iPhone 17 Air की डिजाइन को और हल्का बनाने के लिए इसमें एल्युमिनियम बॉडी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें नया A19 चिपसेट के साथ 8GB रैम होगी। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में सिंगल 48MP कैमरा और फ्रंट में 24MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। iPhone 17 Air में Face ID का सपोर्ट भी मिलेगा। यह स्मार्टफोन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए होगा जो पतले और स्टाइलिश फोन को पसंद करते हैं लेकिन परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं चाहते। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
सॉफ्टवेयर की बात करें तो iPhone 17 Air में नया iOS 26 देखने को मिलेगा। इस नए वर्जन में Apple Intelligence फीचर्स और ‘Liquid Glass Interface’ वाला नया इंटरफेस शामिल होगी। वहीं Bloomberg के रिपोर्टर Mark Gurman के अनुसार, Apple ने अपनी एक नई इंटरनल टीम बनाई है जिसका नाम AKI (Answers, Knowledge, and Information) है। यह टीम एक ऐसे सर्च टूल पर काम कर रही है जो यूजर के सवालों के जवाब और उन्हें यूजफुल जानकारी दे सकेगा।