
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Nov 12, 2024, 07:35 PM (IST)
iPhone 17 Air मॉडल काफी समय से खबरों का हिस्सा बना हुआ है। Apple के इस नए iPhone मॉडल को लेकर कहा जा रहा था कि यह आईफोन 17 सीरीज का ‘Ultra-Slim’ मॉडल होगा। अपने नाम की तरह यह आईफोन मॉडल इस्तेमाल करने में सबसे पतला व हल्का होगा। हालांकि, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में अलग ही जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो अब कंपनी एयर मॉडल के डिजाइन में थोड़ा बदलाव कर सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Apple Diwali Offers: iPhone 17 सीरीज, MacBook और Watch पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर
दक्षिण कोरियाई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के एक यूजर ने खुलासा किया है कि Apple कंपनी का अपकमिंग डिवाइस iPhone 17 Air मॉडल अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ पेश नहीं किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि जितना कहा जा रहा था नेक्स्ट जनरेशन आईफोन मॉडल उतना पतला नहीं होगा। इसके पीछे की वजह फोन की बैटरी है। और पढें: iPhone 17 Series की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा 6000 रुपये का बंपर Discount
कहा जा रहा था कि नया मॉडल 6.9mm से भी ज्यादा पतला होगा। हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग के दौरान कंपनी को साइज के चक्कर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था और उनकी प्रोडक्ट कॉस्ट भी काफी हाई जा रही थी। इसी को देखते हुए कंपनी ने अब कथित रूप से iPhone 17 Air को उतना पतला न रखने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि आईफोन 17 एयर 7mm तक पतला हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple द्वारा इस साल पेश किया iPhone 16 Plus भी 7.88mm पतला है। ऐसे में मौजूदा मॉडल और नए मॉडल में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
अन्य फीचर्स की बात करें, तो iPhone 17 Air मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट ProMotion डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में अपग्रेडेड 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP की जगह 24MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह मॉडल 7mm पतला हो सकता है।