comscore

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max की RAM डिटेल लीक, होगा बड़ा अपग्रेड

Apple iPhone 15 Pro Series की RAM और स्टोरेज डिटेल्स लीक हुई है। एप्पल की अपकमिंग सीरीज में पिछले साल लॉन्च हुई सीरीज के मुकाबले बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 22, 2023, 06:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 15 Pro और Pro Max का RAM फीचर लीक हुआ है।
  • एप्पल की यह सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकती है।
  • इस बार iPhone 15 Series के RAM में बड़ा अपग्रेड मिल सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPhone 15 Series इस साल आखिर में लॉन्च होगी। एप्पल के इस अपकमिंग सीरीज में चार मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी इस साल iPhone 15 Ultra भी उतार सकती है। इस फोन के बारे में पिछले कई महीनों से लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं। iPhone 15 सीरीज की डिजाइन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई iPhone 14 Series की तरह ही हो सकती है। news और पढें: 48MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro पर बड़ी छूट, Black Friday Sale का उठाएं फायदा

TrendForce की हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 15 Series के दोनों प्रो-मॉडल्स के RAM में अपग्रेड मिल सकता है। पिछले साल आए मॉडल्स में 6GB RAM दिया गया है, जबकि इस साल आने वाले मॉडल्स 8GB RAM के साथ आ सकते हैं। वहीं, iPhone 15 के स्टैंडर्ड मॉडल में 6GB RAM दिए जाने की उम्मीद है। news और पढें: 48MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और A17 Pro चिप वाले iPhone 15 Pro की घट गई कीमत, Flipkart Sale में मिल रहे जबर Offers

iPhone 15 Pro में मिलेंगे ये फीचर्स

iPhone 15 Pro के दोनों मॉडल्स में कर्व्ड एज वाला डिस्प्ले मिल सकता है। पिछले मॉडल्स की तरह ही इनमें भी डायनैमिक आईलैंड नॉच फीचर मिल सकता है। यही नहीं, इन दोनों फोन के चारों बेजल्स बेहद पतले दिए जाएंगे। एक और रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के अपकमिंग iPhone 15 Pro में सैमसंग का नेक्स्ट जेनरेशन डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 2500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर मिल सकता है। iPhone 14 Pro के दोनों मॉडल्स 2,000 निट्स वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं।

यही नहीं, एप्पल अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के कैमरा में भी अपग्रेड कर सकता है। iPhone 15 Pro और Pro Max के कैमरा मॉड्यूल को रिवैम्प किए जाने की उम्मीद है। इन दोनों डिवाइसेज के कैमरा बम्प में बदलाव किया जाएगा। ये दोनों स्मार्टफोन 48MP के वाइड एंगल कैमरा के साथ आ सकते हैं।

iPhone Ultra

एप्पल के अल्ट्रा मॉडल की अब तक सामने आई डिटेल के मुताबिक, इसकी बॉडी में टाइटेनियम मटीरियल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसे एक प्रीमियम लुक देगा। अब तक लॉन्च होने वाले आईफोन में स्टील बॉडी का इस्तेमाल किया जाता है। टाइटेनियम इसके मुताबिक बेहतर मटीरियल है और स्क्रैच रेसिस्टेंट है। साथ ही, इसका वजन भी हल्का है और स्टील के मुकाबले इसकी बिल्ड क्वालिटी बेहतर होगी।