Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 14, 2023, 11:45 AM (IST)
The iPhone 15 is likely to have a chipset upgrade. The standard and Plus models will use the A16 chip, while the Pro and Pro Max models will use the A17 chip, which will be Apple’s first 3-nanometer chip. The A17 chip will offer better performance and lower power consumption than the previous generation. It will also enable better connectivity with Apple’s mixed-reality headset, the Vision Pro, which was unveiled earlier this year.
iPhone 14 Series को लॉन्च हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन डिवाइसेज की बैटरी हेल्थ कम हो गई है। लाखों रुपये खर्च करने वाले यूजर्स इसे लेकर ‘भड़के’ हुए हैं। कई iPhone 14 और iPhone 14 Pro यूजर्स ने अपनी शिकायतें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर शेयर की है। यूजर्स को शिकायत है कि iPhone 14 सीरीज कै बैटरी कैपेसिटी पिछले सभी मॉडल के मुकाबले तेजी से कम हो रही है। एक यूजर ने iPhone 14 Pro कै बैटरी कैपेसिटी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि उसके फोन की बैटरी कैपेसिटी एक साल के अंदर 90 प्रतिशत रह गई है, जिसकी वजह से उसे डिवाइस को बार-बार चार्ज करना पड़ता है। और पढें: मात्र 39,999 रुपये में खरीदें नया iPhone, Flipkart Big Billion Days sale 2025 सेल में सबसे बड़ा Price Cut
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गुस्सा जताते हुए लिखा है कि इतने महंगे फोन की बैटरी में आई दिक्कत की वजह से वो किसी को ये फोन खरीदना रेकोमेंड नहीं करेंगे। एप्पल अगले महीने यानी सितंबर में अपनी अपकमिंग iPhone 15 Series को लॉन्च करने वाला है। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग iPhone 15 सीरीज की बैटरी पिछली सीरीज के मुकाबले 10 से 18 प्रतिशत तक बड़ी होगी। और पढें: iPhone 14 Plus की कीमत हो गई कम, Amazon 5G Superstore सेल में धमाकेदार Discount
iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max battery health issues seem to be relegated to buggy software in my opinion requiring more charge. With iOS 17 betas I am charging twice a day. Yes it’s a beta, but we didn’t have this issue previously years. Thoughts? pic.twitter.com/lkeZ8DJtHe
— Aaron Zollo (@zollotech) August 13, 2023
एप्पल ने iPhones की बैटरी कैपेसिटी यानी बैटरी हेल्थ चेक करने वाला फीचर iOS 11.3 अपडेट के साथ जोड़ा था, जिसमें यूजर्स फोन की बैटरी परफॉर्मेंस कम होने पर डिवाइस में मौजूद बैटरी की हेल्थ की जांच कर सकते हैं और रेकोमेंडेड ट्रबलशूटिंग स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
iPhone यूजर्स ने Apple को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि एक साल के अंदर उनके डिवाइस की बैटरी कैपेसिटी 88 प्रतिशत तक रह गई है, जो कि चिंताजनक है। यूजर्स ने एप्पल से सवाल पूछते हुए लिखा है कि क्या यह फोन में दिए गए फास्ट चार्जिंग फीचर की वजह से है? या फिर एप्पल इसे ठीक करने के लिए कोई अपडेट रोल आउट करेगा? Apple की तरफ से फिलहाल फोन की बैटरी में आ रही दिक्कत को लेकर कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है।