comscore

iPhone 14, iPhone 14 Pro की बैटरी में आई दिक्कत, भड़के यूजर्स

Apple iPhone 14 और iPhone 14 Pro की बैटरी में खराब होने की शिकायतें आ रही हैं। कई यूजर्स ने X पर लाख रुपये के फोन में आ रही इस दिक्कत पर गुस्सा जाहिर किया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 14, 2023, 11:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 14 Series की बैटरी में आई दिक्कत से यूजर्स भड़के हुए हैं।
  • कई यूजर्स ने ट्विटर (X) पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
  • लाख रुपये के फोन की बैटरी तेजी से डिस्चार्ज हो रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 14 Series को लॉन्च हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन डिवाइसेज की बैटरी हेल्थ कम हो गई है। लाखों रुपये खर्च करने वाले यूजर्स इसे लेकर ‘भड़के’ हुए हैं। कई iPhone 14 और iPhone 14 Pro यूजर्स ने अपनी शिकायतें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर शेयर की है। यूजर्स को शिकायत है कि iPhone 14 सीरीज कै बैटरी कैपेसिटी पिछले सभी मॉडल के मुकाबले तेजी से कम हो रही है। एक यूजर ने iPhone 14 Pro कै बैटरी कैपेसिटी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि उसके फोन की बैटरी कैपेसिटी एक साल के अंदर 90 प्रतिशत रह गई है, जिसकी वजह से उसे डिवाइस को बार-बार चार्ज करना पड़ता है। news और पढें: मात्र 39,999 रुपये में खरीदें नया iPhone, Flipkart Big Billion Days sale 2025 सेल में सबसे बड़ा Price Cut

बैटरी तेजी से हो रही डिस्चार्ज

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गुस्सा जताते हुए लिखा है कि इतने महंगे फोन की बैटरी में आई दिक्कत की वजह से वो किसी को ये फोन खरीदना रेकोमेंड नहीं करेंगे। एप्पल अगले महीने यानी सितंबर में अपनी अपकमिंग iPhone 15 Series को लॉन्च करने वाला है। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग iPhone 15 सीरीज की बैटरी पिछली सीरीज के मुकाबले 10 से 18 प्रतिशत तक बड़ी होगी। news और पढें: iPhone 14 Plus की कीमत हो गई कम, Amazon 5G Superstore सेल में धमाकेदार Discount

एप्पल ने iPhones की बैटरी कैपेसिटी यानी बैटरी हेल्थ चेक करने वाला फीचर iOS 11.3 अपडेट के साथ जोड़ा था, जिसमें यूजर्स फोन की बैटरी परफॉर्मेंस कम होने पर डिवाइस में मौजूद बैटरी की हेल्थ की जांच कर सकते हैं और रेकोमेंडेड ट्रबलशूटिंग स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

iPhone यूजर्स ने Apple को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि एक साल के अंदर उनके डिवाइस की बैटरी कैपेसिटी 88 प्रतिशत तक रह गई है, जो कि चिंताजनक है। यूजर्स ने एप्पल से सवाल पूछते हुए लिखा है कि क्या यह फोन में दिए गए फास्ट चार्जिंग फीचर की वजह से है? या फिर एप्पल इसे ठीक करने के लिए कोई अपडेट रोल आउट करेगा? Apple की तरफ से फिलहाल फोन की बैटरी में आ रही दिक्कत को लेकर कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है।