Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 16, 2024, 09:06 AM (IST)
iOS 18 मोस्ट-अवेटेड सॉफ्टवेयर अपडेट में से एक है। यह OS आज दुनियाभर के iPhone यूजर्स को मिलने वाला है। इसके जरिए यूजर्स कस्टामाइज होम स्क्रीन और Apple intelligence जैसे लेटेस्ट फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईओएस 18 को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया और iPhone 16 के लॉन्च के दौरान इसकी रोल आउट तारीख अनाउंस की गई। और पढें: iPhone Air के धड़ाम गिरे दाम, Flipkart-Amazon नहीं सिर्फ यहां मिल रही ये डील
एप्पल का लेटेस्ट अपडेट आईओएस 18 आज रात 10:30 बजे से भारतीय आईफोन यूजर्स को मिलने लगेगा। इस अपडेशन के बाद यूजर्स लेटेस्ट फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। और पढें: Apple के iPhone 17 और MacBook Air अब मिलेंगे सस्ते, शुरू हुआ हॉलिडे सीजन ऑफर
नए iOS 18 अपडेट के तहत फोन में पासवर्ड मैनेज ऐप और सैटेलाइट मैसेजिंग का सपोर्ट मिलेगा। अपडेटेड कंट्रोल सेंटर के साथ होम स्क्रीन आइकन और विजेट को कस्टामाइज करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, नए टेक्स्ट इफेक्ट और एनिमेशन भी देखने को मिलेंगे। और पढें: Apple App Store Award 2025: Tiimo ऐप को मिला बेस्ट ऐप का खिताब, Cyberpunk 2077 गेम बना नंबर वन, देखें लिस्ट
नए सॉफ्टवेयर में फोटो लाइब्रेरी को रीडिजाइन किया गया है। अब यूजर्स डेट्स व महीने के साथ अपनी पुरानी फोटो सर्च कर पाएंगे। इसमें अपने हिसाब से फोटो कैटेगरी को कस्टामाइज की जा सकेगी। इसके अलावा, ऐप में स्वाइप करने पर सबसे बेस्ट फोटो देखने को मिलेगी।
अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल ने ओएस में गेमिंग मोड जोड़ा है। यह बैकग्राउंड में चल रहे ऐप और सर्विस को रोक देता है, जिससे गेम स्मूथ वर्क करेगा और यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।