comscore

iOS 17 और iPadOS 17 Public Beta हुआ रोलआउट, ऐसे करें डाउनलोड

IOS 17 और iPadOS 17 का पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज कर दिया गया है। अब डेवलपर के अलावा आम लोग भी नए ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज कर सकते हैं। इसके डाउनलोड करने का तरीका यहां जानें।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 13, 2023, 01:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iOS 17 और iPadOS 17 का पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज हो गया है।
  • इसे आम लोग अपने आईफोन और आईपैड में इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • beta.apple.com से इस वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iOS 17 और iPadOS 17 डेवलपर प्रीव्यू की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से चल रही थी। इसके बाद अब Apple ने अपने लेटेस्ट आईफोन और iPad ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पब्लिक बीटा रिलीज कर दिया है। इसके अलावा, फाइनल रोलआउट इस साल के अंत में रिलीज किया जाएगा। नेकेस्ट जेनरेशन iPhone लॉन्च के तुरंत बाद ही इसे रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी कंपनी ने कोई तारीख नहीं बताई है। आइये, iOS 17 और iPadOS 17 Public Beta डाउनलोड और इंस्टॉल करने का पूरा तरीका यहां बताया गया है। news और पढें: Apple iOS 17.3 Update: iPhone चोरी होने पर अब नहीं होगी टेंशन, आ गया गजब सिक्योरिटी फीचर

iOS 17 and iPadOS 17 Public Beta version

बता दें कि नए iOS 17 और iPadOS 17 में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें जर्नल ऐप, फोन में नए बदलाव, मैसेज और फेसटाइम में नए बदलाव के साथ-साथ iPadOS पर नए लॉक स्क्रीन, स्वास्थ्य सुविधाओं को अपडेट करना और बहुत कुछ शामिल हैं। अगर आप इन्हें आजमाना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। news और पढें: Apple iOS 17.3 अपडेट की रोलआउट डेट हो गई लीक, मिलेंगे Stolen Device Protection जैसे धांसू फीचर्स!

इसके लिए आपको अपने iPhone और iPad पर ऑपरेटिंग सिस्टम का पब्लिक बीटा वर्जन इंस्टॉल करना होगा। ऐसा करना बहुत आसान है। हालांकि, इसके लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। news और पढें: iOS 17.1 में मिलेंगे 7 नए फीचर, दूर होंगी कई दिकक्तें

प्राइमरी डिवाइस में न करें इंस्टॉल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पब्लिक बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए है। इस कारण सलाह दी जाती है कि आप इसे अपने प्रीमियर डिवाइस पर इंस्टॉल न करें। डेवलपर के बीटा की तुलना में पब्लिक बीटा की अपेक्षा स्टेबल वर्जन होता है। हालांकि, फिर भी इसमें बग और समस्याएं होने की संभावना होती है। इस बात का ध्यान रखते हुए ही बीटा वर्जन को अपने प्राइमरी डिवाइस में इंस्टॉल नहीं करें।

ध्यान रखें ये जरूरी बातें

पब्लिक बीटा वर्जन डाउलोड करने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखें। सबसे पहले अपने iPhone या iPad का पूरा बैकअप लें। इससे फोटो, वीडियो, नोट्स, कॉल लॉग आदि सहित आपका सारा डेटा सेफ हो जाएगा। अगर कुछ गलत होता है या आप फिर से iOS 16 के स्टेबल बिल्ड में डाउनग्रेड करना चाहते हैं तो डेटा खो जाने का डर नहीं होगा। यदि संभव हो तो मैक या पीसी का यूज करके बैकअप लें।

कैसे करें डाउनलोड?

  • इसके लिए सबसे पहले beta.apple.com ओपन करें। फिर अपनी Apple ID से लॉग इन कर लें।
  • फिर अपने iPhone और iPad में सेटिंग ऐप ओपन कर लें।
    ध्यान रखें कि आपका डिवाइस iOS 16.4 या उससे ऊपर वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर रहा हो।
  • अब General पर क्लिक करें। फिर Software Update पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद new Beta Updates बटन सिलेक्ट कर लें।
  • iOS 17 Public Beta या iPad 17 Public Beta सिलेक्ट करें
  • iOS 17 Public Beta या iPadOS 17 Public Beta के दिखने का इंतजार करें।
  • फिर Download और इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर दें।
  • डाउनलोड प्रोसेस पूरी होने का इंतजार करें और फिर इंस्टॉलेशन करने के लिए फोन को रिस्टार्ट करें।

साथ ही, Apple अब यूजर्स को बीटा से जुड़ी Apple ID बदलने की सुविधा देता है। यदि आप Apple ID बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Apple ID ऑप्शन पर क्लिक करें और वह Apple ID सिलेक्ट करें, जिसे आप पब्लिक बीटा के लिए यूज करना चाहते हैं।