Published By: Mona Dixit | Published: Jul 13, 2023, 01:43 PM (IST)
iOS 17 और iPadOS 17 डेवलपर प्रीव्यू की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से चल रही थी। इसके बाद अब Apple ने अपने लेटेस्ट आईफोन और iPad ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पब्लिक बीटा रिलीज कर दिया है। इसके अलावा, फाइनल रोलआउट इस साल के अंत में रिलीज किया जाएगा। नेकेस्ट जेनरेशन iPhone लॉन्च के तुरंत बाद ही इसे रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी कंपनी ने कोई तारीख नहीं बताई है। आइये, iOS 17 और iPadOS 17 Public Beta डाउनलोड और इंस्टॉल करने का पूरा तरीका यहां बताया गया है। और पढें: Apple iOS 17.3 Update: iPhone चोरी होने पर अब नहीं होगी टेंशन, आ गया गजब सिक्योरिटी फीचर
बता दें कि नए iOS 17 और iPadOS 17 में कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें जर्नल ऐप, फोन में नए बदलाव, मैसेज और फेसटाइम में नए बदलाव के साथ-साथ iPadOS पर नए लॉक स्क्रीन, स्वास्थ्य सुविधाओं को अपडेट करना और बहुत कुछ शामिल हैं। अगर आप इन्हें आजमाना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। और पढें: Apple iOS 17.3 अपडेट की रोलआउट डेट हो गई लीक, मिलेंगे Stolen Device Protection जैसे धांसू फीचर्स!
इसके लिए आपको अपने iPhone और iPad पर ऑपरेटिंग सिस्टम का पब्लिक बीटा वर्जन इंस्टॉल करना होगा। ऐसा करना बहुत आसान है। हालांकि, इसके लिए कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। और पढें: iOS 17.1 में मिलेंगे 7 नए फीचर, दूर होंगी कई दिकक्तें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पब्लिक बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए है। इस कारण सलाह दी जाती है कि आप इसे अपने प्रीमियर डिवाइस पर इंस्टॉल न करें। डेवलपर के बीटा की तुलना में पब्लिक बीटा की अपेक्षा स्टेबल वर्जन होता है। हालांकि, फिर भी इसमें बग और समस्याएं होने की संभावना होती है। इस बात का ध्यान रखते हुए ही बीटा वर्जन को अपने प्राइमरी डिवाइस में इंस्टॉल नहीं करें।
पब्लिक बीटा वर्जन डाउलोड करने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखें। सबसे पहले अपने iPhone या iPad का पूरा बैकअप लें। इससे फोटो, वीडियो, नोट्स, कॉल लॉग आदि सहित आपका सारा डेटा सेफ हो जाएगा। अगर कुछ गलत होता है या आप फिर से iOS 16 के स्टेबल बिल्ड में डाउनग्रेड करना चाहते हैं तो डेटा खो जाने का डर नहीं होगा। यदि संभव हो तो मैक या पीसी का यूज करके बैकअप लें।
साथ ही, Apple अब यूजर्स को बीटा से जुड़ी Apple ID बदलने की सुविधा देता है। यदि आप Apple ID बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Apple ID ऑप्शन पर क्लिक करें और वह Apple ID सिलेक्ट करें, जिसे आप पब्लिक बीटा के लिए यूज करना चाहते हैं।