Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 07, 2025, 12:14 PM (IST)
Instagram live stream update
Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म को और भी मजेदार और इंटरएक्टिव बनाने के लिए कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। ये फीचर्स दुनिया भर में रोलआउट किए जा रहे हैं और इनमें से कई फीचर्स TikTok, Snapchat और X जैसे प्लेटफॉर्म से प्रेरित हैं। नए फीचर्स में शामिल हैं Instagram Map, Reposts और Reels में Friends टैब। इन फीचर्स का मकसद यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देना है, जिससे वे अपने दोस्तों की एक्टिविटी देख सकें और लोकेशन आधारित कंटेंट को सर्च सकें।
Instagram का नया Map फीचर, Snapchat के Snap Map जैसा है, लेकिन इसमें कुछ खास बदलाव किए गए हैं। इस फीचर से यूजर अपनी हाल की लोकेशन शेयर कर सकते हैं और उस जगह से जुड़ा हुआ कंटेंट भी देख सकते हैं। यूजर्स Instagram Map पर अपने दोस्तों और फेवरेट क्रिएटर्स की पोस्ट और स्टोरीज देख पाएंगे, जो किसी खास लोकेशन से जुड़ी होंगी। इसमें Notes जैसी सुविधा भी होगी, जहां आप छोटे मैसेज छोड़ सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये फीचर रियल टाइम लोकेशन नहीं दिखाता, बल्कि जब आप ऐप खोलते हैं तभी अपडेट होता है। यह फीचर U.S. में 7 अगस्त को लॉन्च हो गया है और जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होगा।
Instagram का नया Reposts फीचर बिल्कुल X के रीट्वीट जैसा है और TikTok के शेयरिंग फीचर से भी मेल खाता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी पब्लिक Reel या पोस्ट को आसानी से अपने प्रोफाइल पर रिपोस्ट कर सकते हैं। जो पोस्ट आप रिपोस्ट करेंगे, वह आपकी प्रोफाइल पर एक अलग “Reposts” टैब में दिखेगी। यूजर जब रिपोस्ट आइकन पर टैप करेगा, तो एक छोटा thought bubble दिखाई देगा, जिसमें वह नोट भी जोड़ सकता है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए खास है जो अपने फेवरेट कंटेंट को दूसरों से शेयर करना पसंद करते हैं।
Instagram अब Reels सेक्शन में एक नया Friends टैब भी जोड़ रहा है। इस टैब की मदद से यूजर देख पाएंगे कि उनके दोस्तों ने कौन-सी Reel लाइक की है, उस पर कमेंट किया है, रिपोस्ट किया है या खुद बनाई है। इससे यूजर्स को यह समझने में मदद मिलेगी कि उनके दोस्तों को क्या पसंद आ रहा है। हालांकि जिन यूजर्स को अपनी एक्टिविटी को प्राइवेट रखना पसंद है, वे इस टैब से खुद को हटा सकते हैं यानी उनकी एक्टिविटी दूसरों को नहीं दिखेगी। यह फीचर अमेरिका में पहले से एक्टिव है और अब इसे ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है। Instagram के ये नए फीचर्स ना सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे, बल्कि दोस्तों के साथ इंटरएक्शन को भी मजेदार और आसान बना देंगे। जल्द ही ये सभी फीचर्स भारत में भी यूजर्स को मिलेंगे।