comscore

Instagram और Spotify ने मिलाया हाथ, यूजर्स को मिला सुपर फीचर

अब इंस्टाग्राम पर म्यूजिक शेयर करना हुआ और भी मजेदार। इंस्टाग्राम और स्पॉटिफाई ने मिलकर एक शानदार फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब सिर्फ एल्बम कवर नहीं, बल्कि गाना स्टोरी में बजता भी नजर आएगा। म्यूजिक लवर्स के लिए यह फीचर किसी तोहफे से कम नहीं है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 01, 2025, 04:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार नया फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर स्पॉटिफाई से सीधे गाने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं और वह गाना स्टोरी में बजता भी नजर आएगा। पहले जब कोई गाना शेयर किया जाता था, तो सिर्फ उसका एल्बम कवर और एक लिंक दिखता था। लेकिन अब एक ऑडियो प्रीव्यू भी स्टोरी में चलेगा जिससे देखने वाले गाने की झलक सुन भी सकेंगे।

कैसे करें स्पॉटिफाई सोंग्स को स्टोरी पर शेयर?

यह फीचर इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले स्पॉटिफाई ऐप खोलें और जो गाना, एल्बम या पॉडकास्ट शेयर करना हो, उसे चलाएं। ‘Now Playing’ स्क्रीन पर दाईं ओर नीचे शेयर आइकन पर टैप करें। वहां से “Instagram Stories” का ऑप्शन चुनें। आप एल्बम आर्ट को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। फिर स्पॉटिफाई खुद-ब-खुद इंस्टाग्राम खोल देगा और उस गाने का प्रीव्यू स्टोरी में दिखेगा और बजेगा भी। अब “Your Story” पर टैप करके उसे पोस्ट कर सकते हैं।

Instagram Notes में भी गाने दिखेंगे अब लाइव

इंस्टाग्राम और स्पॉटिफाई की यह पार्टनरशिप सिर्फ स्टोरी तक सीमित नहीं है। अब यूजर अपने “Instagram Notes” में भी जो गाना वह सुन रहे हैं, उसे शेयर कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपका स्पॉटिफाई अकाउंट इंस्टाग्राम से लिंक हो। एक बार लिंक होने के बाद, जो भी गाना आप सुनेंगे, वह नोट्स में दिखेगा। यह नोट 24 घंटे तक एक्टिव रहेगा या फिर गाना बंद करने के 30 मिनट बाद तक दिखेगा।

यूजर्स को मिलेगा बेहतर म्यूजिक शेयरिंग एक्सपीरियंस

यह फीचर खासतौर पर म्यूजिक लवर्स के लिए बेहद फायदेमंद है। अब वे अपने पसंदीदा गाने को सिर्फ दिखा नहीं सकेंगे, बल्कि उसका एक छोटा सा हिस्सा स्टोरी में सुनवा भी सकेंगे। इससे गाने के इमोशन और अंदाज बेहतर तरीके से दूसरों तक पहुंचाया जा सकेगा। यह नया अपडेट इंस्टाग्राम ऐप के लेटेस्ट वर्जन में शामिल है, इसलिए यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना ऐप अपडेट रखें ताकि इस फीचर का पूरा फायदा उठा सकें। इंस्टाग्राम और स्पॉटिफाई की यह नई पर्टनरशि यूजर्स को म्यूजिक शेयर करने का एक नया और इंटरेक्टिव तरीका दे रही है।