comscore

Infinix XPad LTE टैब 7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Infinix XPad LTE आ गया है। इस टैबलेट में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज और 7000mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 11 हजार रुपये से कम है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 13, 2024, 04:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix XPad LTE को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला टैब है, जिसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसकी बॉडी मेटल की बनी है। इसका वजन 496 ग्राम है। इसमें DTS Audio से लैस 4 स्पीकर दिए गए हैं, जिनकी साउंड क्वालिटी शानदार है। इसमें सेल्फी और पोट्रेट क्लिक करने के लिए कैमरा मिलता है। इसके अलावा, इनफिनिक्स के नए टैबलेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह Folax वॉइस असिस्टेंट से भी लैस है।

टैब में मिलने वाले फीचर्स

Infinix XPad LTE Android 14 पर आधारित XOS पर काम करता है। इस टैबलेट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें Folax वॉइस असिस्टेंट भी मिलता है, जो ChatGPT से लैस है।

कंपनी ने अपने नए टैबलेट में 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसम टैब में जी-सेंसर, E-Compass और Gyroscope मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट में DTS Audio वाले 4 स्पीकर और 4 साउंड मोड दिए गए हैं।

बैटरी-कनेक्टिविटी

XPad LTE में 7000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी डायमेंशन 257.04 x 168.62 x 7.58mm है।

कीमत और कलर ऑप्शन

इनफिनिक्स एक्सपैड एलटीई Titan Gold, Frost Blue और Stellar Grey कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इस प्राइस में 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। इसकी सेल जल्द शुरू होगी।