
Infinix W1 QLED TV सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस लाइनअप में 55 इंच और 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी को शामिल किया गया है। इन स्मार्ट टीवी में बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए QLED डिस्प्ले दिया गया है। इनमें दमदार स्पीकर के साथ Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है। इससे शानदार साउंड मिलती है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवीज के साथ मैजिक रिमोट मिलता है, जिसकी मदद से आप टीवी को अपनी वॉइस से कंट्रोल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इनफिनिक्स डब्ल्यू क्यूएलईडी टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
इनफिनिक्स डब्ल्यू1 क्यूएलईडी टीवी के दोनों स्क्रीन वेरिएंट्स में 4K रेजलूशन वाला अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इनकी स्क्रीन 1.07 बिलियन कलर और 320 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इन टीवी की स्क्रीन को HDR10 का सपोर्ट मिला है। जबरदस्त साउंड के लिए टीवीज में 20w के बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Audio से लैस हैं।
इन स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर, 1.5GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है। इन टीवी के साथ वॉइस असिस्टेंट और जेस्चर कंट्रोल सपोर्ट करने वाला Magic रिमोट मिलता है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए टीवीज में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी पोर्ट, ऑप्टिकल लेन, एचडीएमआई पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
इनफिनिक्स ने नई स्मार्ट टीवी सीरीज में गेम डैशबोर्ड फीचर दिया है, जो टीवीज को पूरी तरह से गेमिंग कमांड सेंटर में बदल देता है। इससे आप टीवी पर स्मूथली गेम खेल पाएंगे और आपको शानदार विजुअल मिलेंगे, जिससे आपका एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
Infinix W1 QLED TV सीरीज webOS पर काम करती है। इन स्मार्ट टीवी में ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप अपनी पसंद का कंटेंट देख सकते हैं।
इनफिनिक्स ने W1 सीरीज के 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 37,990 रुपये रखी है, जबकि इसका 65 इंच वाला टीवी 47,990 रुपये में मिल रहा है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language