24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix W1 QLED TV सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर

Infinix W1 QLED TV सीरीज को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस सीरीज के तहत 32 इंच और 43 इंच के स्मार्ट टीवी को उतारा गया है। इन दोनों नए टीवी में 8जीबी रैम और क्वाड-कोर प्रोसेसर जैसे फीचर मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 11, 2023, 01:44 PM IST

Infinix

Story Highlights

  • Infinix W1 QLED TV सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है।
  • इस सीरीज के तहत 32 इंच और 43 इंच के टीवी को मार्केट में उतारा गया है।
  • W1 QLED TV लाइनअप की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है।

Infinix ने तमाम टीजर जारी करने के बाद आखिरकार W1 QLED TV सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में 32 इंच और 43 इंच के स्मार्ट टीवी को शामिल किया गया है। इन दोनों नए टीवी में क्वामटम डॉट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB स्टोरेज, ओटीटी ऐप सब्सक्रिप्शन और ओटीटी ऐप का एक्सेस मिलता है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इनफिनिक्स के नए टीवी के फीचर और कीमत के बारे में…

Infinix W1 QLED TV Specifications

इनफिनिक्स की लेटेस्ट सीरीज में दो स्मार्ट टीवी शामिल हैं। इनमें से एक में टीवी में 32 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1366 x 768 पिक्सल है। वहीं, दूसरे में 43 इंच की 4K QLED स्क्रीन मिलती है। इसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसको HDR10 और MEMC टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिला है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए दोनों स्मार्ट टीवी में Quad-Core चिपसेट, 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

43 इंच वाले टीवी के साथ मैजिक रिमोट मिलता है, जिसमें जेस्चर और वॉइस कंट्रोल की सुविधा मिलती है। हालांकि, 32 इंच वाले टीवी के साथ स्टैंडर्ड रिमोट दिया जा रहा है।

अन्य फीचर

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ये दोनों नए टीवी WebOS पर काम करते हैं। इनमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करने वाले दो स्पीकर के साथ Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar व YouTube जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया गया है। इसके अलावा, टीवीज में कनेक्टिविटी के लिहाज से डुअल बैंड वाई-फाई, 3 एचडीएमआई, 2 यूएसबी, 1 आरएफ इनपुट, 1 एवी इनपुट और 1 हेडफोन जैक मिलता है।

Infinix W1 QLED TV Price

इनफिनिक्स ने W1 QLED TV के 32 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी है। वहीं, सीरीज के 43 इंच वाले मॉडल को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दोनों टीवी की सेल 2 अगस्त से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से शुरू होगी।

Infinix Note 30 5G की डिटेल

बता दें कि इनफिनिक्स ने पिछले महीने Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट के साथ-साथ 8GB वर्चुअल RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language