Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 20, 2025, 01:36 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 Edge को इस महीने भारत में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का सबसे पतला डिवाइस है, जिसकी थिकनेस 5.8 एमएम है। हालांकि, अब ग्लोबल बाजार में इस फ्लैगशिप फोन को Infinix के अपकमिंग फोन से जल्द जोरदार टक्कर मिलने वाली है। दावा किया जा रहा है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 25 ऐज के समान पतला होगा और इसकी 6एमएम से कम होगी। इसे ग्लोबल बाजार में Infinix Hot 60 Pro+ के नाम से उतारा जाएगा। और पढें: Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: कौनसा फोन ज्यादा पतला और सबसे दमदार?
पॉपुलर टिप्स्टर Ice Cat ने Samsung Galaxy S25 Edge के राइवल Infinix Hot 60 Pro+ की कुछ इमेज शेयर की हैं, जिनमें डिवाइस की पहली झलक देखी जा सकती है। इसकी थिकनेस 5.95 एमएम बताई गई है। साथ ही, यह भी कहा जा रहा है कि यह सबसे पतला कर्व्ड स्क्रीन वाला फोन होगा। और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy S25 Edge 5G पर सीधे 8000 का Discount, Amazon की Deal
Exclusive!
The latest news, after Samsung S25 Edge, another new phone with a thickness of less than 6mm! The model is Infinix HOT 60 Pro+, which is 5.95mm thick and will set a new record for the thinnest curved screen phone. The product has been mass-produced and feels very… pic.twitter.com/kCaWqfY2ie— ICE CAT (@UniverseIce) May 19, 2025
लीक तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि इनफिनिक्स का अपकमिंग स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके अलावा, इमेज से ज्यादा कुछ रिवील नहीं हुआ है। ऐसे में कहना मुश्किल है कि फोन की थिकनेस कितनी होगी और क्या फीचर मिलेंगे।
जानकारी के लिए बताते चलें कि इनफिनिक्स नोट 50 एक्स को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में Folax AI वॉइस असिस्टेंट है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी तक रैम मिलती है।
इस हैंडसेट में 6.67 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस डिवाइस की बैटरी 5500 एमएएच की है। इसको 45 वॉट फास्ट चार्जिंग मिली है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड XOS 15 पर काम करता है।