18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर देने आ रहा Infinix का सबसे पतला फोन!

Samsung Galaxy S25 Edge की मार्केट बिगाड़ने Infinix जल्द अपना सबसे पतला फोन लेकर आने वाला है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: May 20, 2025, 01:36 PM IST

Infinix Hot 50 5G

Samsung Galaxy S25 Edge को इस महीने भारत में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का सबसे पतला डिवाइस है, जिसकी थिकनेस 5.8 एमएम है। हालांकि, अब ग्लोबल बाजार में इस फ्लैगशिप फोन को Infinix के अपकमिंग फोन से जल्द जोरदार टक्कर मिलने वाली है। दावा किया जा रहा है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 25 ऐज के समान पतला होगा और इसकी 6एमएम से कम होगी। इसे ग्लोबल बाजार में Infinix Hot 60 Pro+ के नाम से उतारा जाएगा।

पॉपुलर टिप्स्टर Ice Cat ने Samsung Galaxy S25 Edge के राइवल Infinix Hot 60 Pro+ की कुछ इमेज शेयर की हैं, जिनमें डिवाइस की पहली झलक देखी जा सकती है। इसकी थिकनेस 5.95 एमएम बताई गई है। साथ ही, यह भी कहा जा रहा है कि यह सबसे पतला कर्व्ड स्क्रीन वाला फोन होगा।

लीक तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि इनफिनिक्स का अपकमिंग स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके अलावा, इमेज से ज्यादा कुछ रिवील नहीं हुआ है। ऐसे में कहना मुश्किल है कि फोन की थिकनेस कितनी होगी और क्या फीचर मिलेंगे।

Infinix Note 50x 5G की डिटेल

जानकारी के लिए बताते चलें कि इनफिनिक्स नोट 50 एक्स को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में Folax AI वॉइस असिस्टेंट है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी तक रैम मिलती है।

TRENDING NOW

इस हैंडसेट में 6.67 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस डिवाइस की बैटरी 5500 एमएएच की है। इसको 45 वॉट फास्ट चार्जिंग मिली है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड XOS 15 पर काम करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language