
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 21, 2025, 05:11 PM (IST)
Infinix Smart 9 HD फोन की इंडिया लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फोन दिसंबर 2023 में लॉन्च हुए Infinix Smart 8 HD का अपग्रेड वर्जन होगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस नए स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट और कुछ लाइव इमेज ऑनलाइन लीक हुई हैं। लीक की मानें, तो यह फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। फोन में Metallic Black और Neo Titanium दो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। फोन के बैक में ग्लॉसी फिनिश मिल सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 13MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले इस नए सस्ते स्मार्टफोन की पहली सेल आज, मिलेगा डिस्काउंट
91mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट Infinix Smart 9 HD से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन भारत में 28 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कहा जा रहा था कि कंपनी फोन को मिड-जनवरी में पेश करेगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। अब माना जा रहा है कि इसे 28 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। और पढें: Infinix Smart 9 HD Launch: 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ फोन, कीमत 7000 से कम
Exclusive for @91mobiles: Infinix is set to launch the Infinix Smart 9 HD smartphone in India next week.
और पढें: Infinix Smart 9 HD की लॉन्च डेट अनाउंस, जबरदस्त फीचर्स के साथ देगा इस दिन दस्तक
Here are the first live images of the Indian variant of the phone, in two color options. pic.twitter.com/zP0KTkIQNj
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) January 21, 2025
Sudhanshu टिप्सटर ने फोन की लाइव इमेज भी ऑनलाइन की लीक है। लाइव इमेज में फोन का लुक देखने को मिला है। यह फोन Coral Gold और Mint Green दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 2 अन्य कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं। इस तरह यह फोन 4 कलर ऑप्शन में एंट्री कर सकता है।
-6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले
-Unisoc T606 प्रोसेसर
-13MP का प्राइमरी
-5000mAh की बैटरी
-Android 13 Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम
Infinix Smart 9 HD फोन की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले से पिछले साल दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था। फोन की शुरुआती कीमत 6999 रुपये थी। फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स के फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
इसके अलावा, फोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का प्राइमरी और 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इनफिनिक्स का यह फोन Android 13 Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।