26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix INBook X3 Slim लैपटॉप हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेगी 16GB RAM

Infinix INBook X3 Slim लैपटॉप ने भारत में दस्तक दे दी है। इस लैपटॉप में बड़ी FHD स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, लैपटॉप में 12th Gen i7 प्रोसेसर और 16GB रैम मिलती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 22, 2023, 03:59 PM IST

Infinix INBook X3 Slim

Story Highlights

  • Infinix INBook X3 Slim लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इस लैपटॉप में 16GB रैम और इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इस लैपटॉप की कीमत मिड रेंज में रखी गई है।

Infinix INBook X3 Slim भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट लैपटॉप है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लैपटॉप में बड़ा FHD डिस्प्ले दिया गया है। सीमलेस वर्किंग के लिए लैपटॉप में इंटेल 12th Gen i7 प्रोसेसर और 16GB तक रैम दी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप में 512GB इंटरनल स्टोरेज व फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी मिलती है। आइए नीचे खबर में इनफिनिक्स के नए लैपटॉप के फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Infinix INBook X3 Slim में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

Infinix INBook X3 Slim लैपटॉप विंडोज 11 होम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन 300 निट्स ब्राइटनेस और 72 प्रतिशत एनटीएसएसी कलर गेमट सपोर्ट करती है। इसमें 12th Gen Intel Core i3-1215U प्रोसेसर के साथ-साथ Intel UHD और Iris Xe ग्राफिक कार्ड मिलता है। साथ ही, लैपटॉप में 16GB LPDDR4X रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज दी गई है।

इस लैपटॉप में HD वेबकैम कैमरा, बैकलिट की-बोर्ड, दो स्पीकर और DTS ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में 50Wh की बैटरी है, जिसे 65W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 55 मिनट में 60 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इस लैपटॉप का वजन 1.24 किलोग्राम है।

कितनी है कीमत

Infinix INBook X3 Slim लैपटॉप 8GB + 512GB i3 मॉडल, 16GB + 512GB i5 मॉडल और 16GB + 512GB i7 मॉडल में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 33,990 रुपये, 39,490 रुपये और 49,990 रुपये है। इस लैपटॉप की सेल 25 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर शुरू होगी। इसपर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज जैसे ऑफर भी मिलेंगे।

Infinix GT 10 Pro 5G की डिटेल

इनफिनिक्स ने इस महीने Infinix GT 10 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस हैंडसेट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस मोबाइल में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मिलता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language