
Infinix ने भारत में अपने नए 5G स्मार्टफोन Infinix Hot 60 5G+ की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। यह फोन 11 जुलाई 2025 को लॉन्च होगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इसकी जानकारी शेयर की है। इस फोन को खासतौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। फोन का Flipkart पर माइक्रो पेज भी लाइव हो गया है, जिससे साफ है कि इसे लॉन्च के तुरंत बाद ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। Infinix Hot 60 5G+ को तीन कलर ऑप्शन शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और टुंड्रा ग्रीन में लॉन्च किया जाएगा।
इस फोन में ताकतवर MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिलेगा, जिसका AnTuTu स्कोर 5 लाख से ज्यादा बताया गया है। यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी दमदार है। फोन में 12GB तक की LPDDR5x रैम दी जाएगी, जिससे स्मूथ परफॉर्मेंस मिलेगी। खास बात यह है कि डिवाइस में 90fps गेमिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें हाइपर इंजन 5.0 लाइट गेमिंग टेक्नोलॉजी और XBoost AI गेम मोड शामिल किया है, जिससे गेमिंग का मजा और भी बढ़ जाएगा।
Isko kehte hai asli AI! 🪄
The Infinix HOT 60 5G+, with Segment’s 1st One-Tap AI Button lets you do everything you want, and then some more.
Launching on 11th July, stay tuned.😉
Check it out here: https://t.co/AYk0tuRJWR#HOT605G #InfinixAI pic.twitter.com/bU7btlWJZq
— Infinix India (@InfinixIndia) July 7, 2025
Infinix Hot 60 5G+ की सबसे खास चीज है इसका ‘वन टैप AI बटन’, यह एक खास बटन है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इस बटन को दो बार दबाकर या थोड़ी देर दबाकर अलग-अलग काम कर सकते हैं। अगर आप इस बटन को थोड़ी देर दबाएंगे, तो Infinix का अपना स्मार्ट असिस्टेंट Folax चालू हो जाएगा। इस बटन से आप सीधे 30 से ज्यादा ऐप्स खोल सकते हैं, जैसे कैमरा, व्हाट्सएप, यूट्यूब। इसके अलावा फोन में Google का ‘Circle to Search’ फीचर भी मिलेगा।
यह नया फोन Infinix Hot 50 5G का नया और बेहतर वर्जन है, जो सितंबर 2024 में आया था। पिछले फोन को भी गेमिंग के लिए काफी पसंद किया गया था। लेकिन इस बार Infinix ने इस नए फोन में और भी ज्यादा दमदार प्रोसेसर, ज्यादा रैम और नए AI फीचर दिए हैं। Infinix Hot 60 5G+ से उम्मीद है कि यह एक शानदार बजट गेमिंग फोन साबित होगा। यह खासकर उन लोगों को पसंद आएगा जो अच्छा गेमिंग फोन कम कीमत में ढूंढ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इसकी कीमत क्या होगी।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language