
Infinix कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में नए GT ब्रांड्स के डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडियो में कई जीटी डिवाइस देखने को मिल रहे हैं। इन सब में सबसे खास Infinix GT Book है, जिसकी पहली झलक टीजर वीडियो में देखने को मिली है। आइए जानते हैं इस लैपटॉप से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Infinix India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर टीजर वीडियो व पोस्टर शेयर किया है। टीजर पोस्टर की बात करें, तो इसमें Infinix GT Verse टैग दिया गया है। इसके अलावा, टीजर वीडियो की बात करें तो टीजर वीडियो में भी कई GT डिवाइस देखे जा रहे हैं, जिसमें Infinix GT 20 Pro के साथ कई गैजेक्ट्स शामिल हैं।
Introducing GTBOOK: Your powerhouse companion for work and play. Join us as we unveil the next evolution in productivity and performance. 💻✨#OutplayTheRest #InfinixGTBOOK #InfinixGTVERSE pic.twitter.com/cYsZ6JSPUN
Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्सयहां भी पढ़ें— Infinix Mobile (@Infinix_Mobile) April 29, 2024
इन सभी गैजेक्ट्स में सबसे खास Infinix GT Book है, जो कि कंपनी का अपकमिंग लैपटॉप है। फिलहाल कंपनी ने इस लैपटॉप की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में लैपटॉप लॉन्च की डेट भी रिवील कर दी जाएगी। नए Infinix GT Book की बात करें, तो इसमें Cyber Mecha डिजाइन मिलेगा। यह डिजाइन इससे पहले Infinix GT स्मार्टफोन लाइनअप में देखा गया था। इसके साथ लैपटॉप में RGB लाइटिंग मिलती है। लैपटॉप और स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने नए जीटी ईयरबड्स से भी पर्दा उठा सकती है।
फीचर्स की बात करें, तो Infinix GT Book को लेकर कंपनी ने कई पोस्टर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिए हैं। ऐसे में लॉन्च से पहले इस लैपटॉप के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। इस लैपटॉप में 16 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel Core i9-13900H प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Nvidia RTX 4060 GPU सपोर्ट मिलेगा। यह लैपटॉप काफी पतला होगा और इसका वजन 1.99 किलोग्राम होगा। लंबे गेमिंग सेशन के दौरान लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए ICE Storm 3.0 डुअल फैन कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। इस लैपटॉप में 70Wh की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 190W पावर अडैप्टर दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language