comscore

Infinix Xpad टैबलेट 11 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ जल्द होगा लॉन्च, फीचर्स से उठा पर्दा

Infinix Xpad कंपनी का पहला टैबलेट हो सकता है। यह टैब 11 इंच डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 12, 2024, 09:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix Xpad कंपनी का पहला टैब हो सकता है
  • टैब के फीचर्स हुई कंफर्म
  • जल्द कंपनी लॉन्च करेगी अपना पहला टैबलेट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Xpad: इनफिनिक्स कंपनी जल्द ही टैबलेट सैगमेंट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने अपने अपकमिंग टैबलेट Infinix Xpad से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी का पहला टैबलेट होगा, जिसके फीचर्स सामने आ चुके हैं। फिलहाल इसकी कीमत रिवील नहीं की गई है। न ही कंपनी ने इस टैब की कीमत की जानकारी दी है। फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स के इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G99 Ultimate प्रोसेसर से लैस होग। इस टैब में कंपनी 7000mAh की दमदार बैटरी देगी, जिसके साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें

कंपनी ने Infinix के अपने X (Twitter) हैंडल पर अपने पहले टैब की जानकारी दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस टैब को Infinix Xpad नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए टैब के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। news और पढें: Infinix लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ मिलेगा Snapdragon प्रोसेसर!

Infinix Xpad specifications and features

फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1,920 x 1,200 पिक्सल हो सकता है। डिस्प्ले में 440 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 Ultimate प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 128GB और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।

यह टैब Android 14 पर काम कर सकता है। गेमिंग के लिए इस टैब में XArena Game Space दिया जाएगा, जो कि 3 अलग-अलग पावर मोड्स के साथ आएगा। इस टैब में कंपनी का अपना Folax वॉइस असिस्टेंट दिया जाएगा, जो कि ChatGPT के साथ इंटीग्रेटेड है। ऑडियो के लिए टैब में क्वाड स्पीकर्स मिलते हैं। वहीं, इस टैब में 8MP का रियर व 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 7000mAh की होगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।