
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 12, 2024, 09:05 PM (IST)
Infinix Xpad: इनफिनिक्स कंपनी जल्द ही टैबलेट सैगमेंट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने अपने अपकमिंग टैबलेट Infinix Xpad से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी का पहला टैबलेट होगा, जिसके फीचर्स सामने आ चुके हैं। फिलहाल इसकी कीमत रिवील नहीं की गई है। न ही कंपनी ने इस टैब की कीमत की जानकारी दी है। फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स के इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, टैब MediaTek Helio G99 Ultimate प्रोसेसर से लैस होग। इस टैब में कंपनी 7000mAh की दमदार बैटरी देगी, जिसके साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन
कंपनी ने Infinix के अपने X (Twitter) हैंडल पर अपने पहले टैब की जानकारी दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस टैब को Infinix Xpad नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए टैब के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम
A new era in tech is almost here! Discover an 11″ FHD display with a 90Hz refresh rate, the super-speed Helio G99 processor, and the revolutionary Folax AI with ChatGPT. Plus, enjoy 4-speaker stereo sound and the latest Android 14. Stay tuned for the big reveal!#ComingSoon pic.twitter.com/f4RFaLD9bG
और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
— Infinix Nigeria (@InfinixNigeria) August 12, 2024
फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 11 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1,920 x 1,200 पिक्सल हो सकता है। डिस्प्ले में 440 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 Ultimate प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 128GB और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
यह टैब Android 14 पर काम कर सकता है। गेमिंग के लिए इस टैब में XArena Game Space दिया जाएगा, जो कि 3 अलग-अलग पावर मोड्स के साथ आएगा। इस टैब में कंपनी का अपना Folax वॉइस असिस्टेंट दिया जाएगा, जो कि ChatGPT के साथ इंटीग्रेटेड है। ऑडियो के लिए टैब में क्वाड स्पीकर्स मिलते हैं। वहीं, इस टैब में 8MP का रियर व 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 7000mAh की होगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।