comscore

Infinix 32Y1 Plus ने 32 इंच स्क्रीन वाला टीवी किया लॉन्च, कीमत 10 हजार से कम

Infinix 32Y1 Plus स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट रेंज टीवी है, जिसकी कीमत 10 हजार से कम की है। इस टीवी को आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। यहां जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 04, 2024, 04:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix 32Y1 Plus स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च
  • टीवी की सेल 24 जून से होगी शुरू
  • टीवी की सेल Flipkart पर है उपलब्ध
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix 32Y1 Plus स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का बजट रेंज का स्मार्ट टीवी है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम की है। इस टीवी को 32 इंच स्क्रीन साइज के साथ पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी स्क्रीन में आपको 250 nits की ब्राइटनेस मिलती है। ऑडियो के लिए इनमें 16W स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इसमें Dolby Audio का सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, यह टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 4GB RAM मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI पोर्ट, 2 USB, LAN कनेक्शन व हेडफोन जैक शामिल है। आइए जानते हैं इस टीवी की कीमत और खूबियों से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन

Infinix 32Y1 Plus Smart TV: Pricing and Availability

कंपनी ने Infinix 32Y1 Plus Smart TV को 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस टीवी को आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। हालांकि, इस टीवी की सेल 24 जून 2024 से शुरू होगी। news और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम

Infinix 32Y1 Plus Smart TV Specifications

-32 इंच HD स्क्रीन news और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

-16W के डुअल स्टीरियो स्पीकर्स

-Dolby Audio का सपोर्ट

-क्वाड-कोर प्रोसेसर

-क्वाड-कोर प्रोसेसर

-Miracast फीचर

फीचर्स की बात करें, तो Infinix 32Y1 Plus Smart TV में 32 इंच HD स्क्रीन दी गई है। इस स्क्रीन की मैक्सिमम ब्राइटनेस 250 nits की है। कंपनी का दावा है कि यह टीवी यूजर्स को शार्प विजुअल और वाइब्रेंट कलर्स प्रोवाइड करेगा। टीवी के चारों किनारे काफी पतले हैं। ऑडियो के लिए इस टीवी में 16W के डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए है। इनमें Dolby Audio का सपोर्ट मौजूद है। यह टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसमें म सपोर्ट दिया गया है।

इस टीवी के साथ स्लिम रिमोट कंट्रोल दिया गया है, जिसमें कई कम की दिए गए हैं। इसमें Jio Cinema, Hotstar, Prime Video, YouTube जैसे ओटीटी ऐप्स को डेडिकेटेड की दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 2 HDMI, 2 USB पोर्ट, LAN कनेक्शन व हेडफोन जैक शामिल है। इस टीवी में Miracast फीचर दिया गया है। इस टीवी में कई प्री-लोडेड ऐप्स भी दिए गए हैं, जिसमें Jio Cinema, Hotstar, Prime Video, YouTube आदि शामिल है।