comscore

दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे दे रहा टिकट पर भारी छूट, IRCTC App पर ऐसे बुक करें और पाएं 20 प्रतिशत का डिस्काउंट

दिवाली और छठ पर घर जाने का सपना अब होगा और भी आसान। रेलवे लेकर आया है खास स्कीम, जिसमें यात्रियों को आने-जाने के टिकट पर मिल रहा है 20% तक डिस्काउंट। अब भीड़ की टेंशन छोड़िए और IRCTC App से तुरंत बुकिंग करिए, मौका है शानदार बचत का। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 19, 2025, 03:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारतीय रेलवे ने इस बार दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर यात्रियों के लिए एक खास तोहफा दिया है। त्योहारों के समय घर जाने वालों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने राउंड ट्रिप टिकट पर 20% तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है। यह स्कीम 15 अगस्त से लागू होगी, लेकिन इसका फायदा सिर्फ 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक की आगे की यात्रा और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच की वापसी यात्रा के टिकट पर ही मिलेगा। यानी जो यात्री इस दौरान आने-जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करेंगे, उन्हें किराये में छूट का फायदा मिलेगा। रेलवे का कहना है कि यह सुविधा भीड़ को मैनेज करने और ट्रेनों की कैपेसिटी का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए शुरू की गई है।

छूट पाने के लिए इन नियमों का पालन जरूरी

इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को कुछ शर्तें माननी होंगी। सबसे जरूरी शर्त यह है कि आने और जाने दोनों तरफ की टिकट एक ही बार में बुक करनी होगी और दोनों टिकट कन्फर्म होना चाहिए। इसके अलावा यात्रियों का नाम और बाकी डिटेल्स दोनों टिकट पर एक जैसी होनी चाहिए। बुकिंग भी एक ही क्लास और एक ही ट्रेन में करनी होगी, तभी छूट मिलेगी। यह छूट केवल बेस किराये पर दी जाएगी, जबकि बाकी चार्जेज जैसे सर्विस चार्ज या टैक्स अलग से देने होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्कीम के तहत बुक किए गए टिकट पर रिफंड की सुविधा नहीं मिलेगी।

IRCTC App से ऐसे मिलेगा डिस्काउंट वाला टिकट

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बुकिंग प्रक्रिया भी बेहद आसान कर दी है। इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC Rail Connect App खोलना होगा। यहां ‘Train Booking’ सेक्शन में जाकर ‘Festival Round Trip’ वाला ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद यात्री को अपनी यात्रा की जानकारी डालनी होगी और ट्रेन सेलेक्ट करनी होगी। पेमेंट पूरा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज खुलेगा, जहां से वापसी यात्रा का टिकट बुक करने का ऑप्शन मिल जाएगा। यानी यात्री एक ही बार में आगे और वापसी दोनों टिकट बुक कर सकेंगे और उसी समय डिस्काउंट का फायदा पा सकेंगे।

दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए सुनहरा मौका

यह स्कीम खासकर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर अपने घर जाना चाहते हैं और समय से कन्फर्म टिकट चाहते हैं। आमतौर पर त्योहारों पर टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इस स्कीम से यात्रियों को न सिर्फ टिकट पक्का मिलेगा बल्कि किराये में छूट भी मिलेगी। रेलवे का मानना है कि इससे ट्रेनें पूरी तरह भरेंगी और खाली सीटें कम से कम रहेंगी। यात्रियों को भी यात्रा की प्लानिंग पहले से करने का मौका मिलेगा। अगर आप भी इस बार त्योहारों में घर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो रेलवे की यह स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।