comscore

भारत दुनिया में तीसरा सबसे सस्ता मोबाइल डेटा वाला देश, 241 गुना कम है कीमत

भारत में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत दुनिया के कई देशों के मुकाबले काफी कम है। सामने आई एक स्टडी के मुताबिक, भारत में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत 14 रुपये है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 06, 2023, 01:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • भारत दुनिया का तीसरा सबसे सस्ते मोबाइल डेटा वाला देश है।
  • सामने आई एक स्टडी के मुताबिक, भारत में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत 14 रुपये है।
  • भारत से कम कीमत में इटली और इजराइल में मोबाइल डेटा मिलता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Mobile Data चार्ज के मामले में भारत एक बार फिर दुनिया का तीसरा सबसे सस्ता देश बन गया है। हाल में सामने आई एक स्टडी के मुताबिक, भारत में 1GB मोबाइल डेटा की कीमत सेंट हेलेना के मुकाबले 241 गुना कम है। इस स्टडी में दुनियाभर के अलग-अलग देशों के 1GB डेटा की कीमत की तुलना की गई है। यूके बेस्ड cable.co.uk द्वारा की गई इस स्टडी में 233 देशों के 5,292 मोबाइल डेटा प्लान की तुलना की गई है।

इस स्टडी के मुताबिक, भारत में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत 0.17 डॉलर यानी लगभग 14 रुपये है। भारत में तीन मुख्य मोबाइल ऑपरेटर्स हैं, जो यूजर्स को 4G और 5G सर्विस उपलब्ध कराती हैं। cable.co.uk की इस स्टडी में दुनियाभर के देशों में प्रति GB मोबाइल डेटा की दर में काफी ज्यादा अंतर देखा जा सकता है। सेंट हेलेना नाम के आइलैंड वाले देश में 1GB डेटा की कीमत 41 डॉलर यानी लगभग 3,376 रुपये है।

इन दो देशों में है भारत से सस्ता डेटा

भारत से सस्ते मोबाइल डेटा वाले देश की बात करें तो इटली और इजराइल में भारत के मुकाबले सस्ता मोबाइल डेटा मिलता है। इटली में प्रति GB मोबाइल डेटा की दर 0.12 डॉलर यानी लगभग 10 रुपये है। वहीं, इजराइल में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत 0.04 डॉलर यानी लगभग 3.30 रुपये है।

भारत के अलावा फ्रांस, चीन, स्पेन, नाइजीरिया, ब्राजील, यूके में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत 1 डॉलर यानी 78 रुपये से कम है। फ्रांस में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत 0.23 डॉलर यानी लगभग 19 रुपये है। इसके अलावा चीन में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत 0.41 डॉलर (लगभग 34 रुपये), स्पेन में 0.60 डॉलर (लगभग 50 रुपये), नाइजीरिया में 0.70 डॉलर (लगभग 58 रुपये), ब्राजील में 0.74 डॉलर (लगभग 61 रुपये) और यूके में 0.79 डॉलर (लगभग 65 रुपये) है।

1 डॉलर प्रति GB मोबाइल डेटा से ज्यादा वाले देशों की बात करें तो जर्मनी में कीमत 2.67 डॉलर (लगभग 220 रुपये), जापान में 3.85 डॉलर (लगभग 318 रुपये), अमेरिका में 5.62 डॉलर (लगभग 464 रुपये), स्वीट्जरलैंड में 7.37 (लगभग 608 रुपये) और दक्षिण कोरिया में 12.55 डॉलर (लगभग 1036 रुपये) है।