08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

भारत एक बार फिर इटरनेट शटडाउन के मामले में रहा अव्वल, ये देश भी लिस्ट में शामिल

भारत एक बार फिर से इंटरनेट शटडाउन के मामले में टॉप पर है। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 5 साल से भारत इंटरनेट बंद करने के मामले में टॉप पर है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 01, 2023, 07:56 PM IST

Internet-blackout
Image: Pixaby

भारत एक बार फिर से इंटरनेट शटडाउन के मामले में टॉप पर आ गया है। पिछले साल यानी 2022 में भारत ने 84 बार इंटरनेट शटडाउन किया है। पिछले 5 साल से भारत इंटरनेट शटडाउन के मामले में अव्वल रहा है। मंगलवास 28 फरवरी को आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने 2022 में 187 में से 84 बार इंटरनेट शटडाउन की घोषणा की है, जिनमें सबसे ज्यादा 49 बार केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में इंटरनेट बंद किया गया है।

अमेरिकी डिजिटल राइट्स एडवोकेसी ग्रुप द्वारा जारी किए गए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने कश्मीर के राजनीतिक हालातों की वजह से 49 बार इंटरनेट बंद किया था। जनवरी-फरवरी 2022 में कश्मीर में लगे तीन दिन के कर्फ्यू की वजह से प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने के आदेश 16 बार जारी किए थे। हालांकि, जम्मू और कश्मीर में इंटरनेट बंद होना आम बात है। सरकार घाटी में आतंकी गतिविधियां रोकने के लिए ऐसा करती है।

इंटरनेट बंद करने में भारत आगे

इससे पहले साल 2017 में पहली बार इंटरनेट शटडाउन के मामले में भारत टॉप पर पहुंचा था। इस साल 100 से ज्यादा बार सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने की घोषणा की थी। 2017 से लेकर अब तक हर साल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने के मामले में भारत टॉप पर बना हुआ है। भारत के बाद यूक्रेन का नंबर आता है, जहां पिछले साल 22 बार इंटरनेट शटडाउन किया गया है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से यहां इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने की नौबत आई है।

TRENDING NOW

यूक्रेन के बाद ईरान में पिछले साल इंटरनेट शटडाउन करने के 18 मामले सामने आए हैं। पिछले साल सितंबर में 16 साल की युवती अमीनी को तहरान में मोरेलिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अमीनी पर ईरान के हिजाब संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप था। इसके बाद पूरे ईरान में हिजाब को लेकर माहौल खराब हुआ, जिसकी वजह से सरकार को इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाना पड़ा था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language