comscore

Huawei Watch D2 Launched in India: स्टाइलिश लुक और मेडिकल-ग्रेड फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

क्या आप ऐसी स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं जो हेल्थ, फिटनेस और स्टाइल तीनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हो? Huawei ने भारत में Watch D2 लॉन्च कर दी है, जो मेडिकल-ग्रेड फीचर्स और दमदार लुक्स के साथ आती है। ब्लड प्रेशर, ECG से लेकर 80+ वर्कआउट मोड्स तक, इसमें सब कुछ है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 03, 2025, 01:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Huawei ने अपनी नई स्मार्टवॉच Huawei Watch D2 भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी का यह नया डिवाइस 1.82-इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसे खास तौर पर हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स पर फोकस करके डिजाइन किया गया है। इस स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, स्किन टेम्परेचर सेंसर और ECG सपोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह डिवाइस 80 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स को भी सपोर्ट करता है। Huawei Watch D2 का डिजाइन मजबूत है और इसे IP68 रेटिंग मिली हुई है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। कंपनी ने इसे ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट्स में पेश किया है।

कीमत कितनी है और कहां से खरीदें

Huawei Watch D2 की कीमत भारत में ₹34,499 रखी गई है। हालांकि कंपनी ने कस्टमर्स के लिए एक इंट्रोडक्ट्री ऑफर भी दिया है, जिसके तहत 5 अक्टूबर तक इसे ₹33,499 में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच आज से ही Amazon, Flipkart और Rtcindia.net पर उपलब्ध होगी। कीमत और फीचर्स को देखते हुए, यह प्रीमियम कैटेगरी में आने वाला स्मार्टवॉच है और सीधे तौर पर Apple Watch और Samsung Galaxy Watch Ultra जैसी डिवाइसों को टक्कर देगी।

डिस्प्ले और बिल्ड क्वालिटी

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Huawei Watch D2 में 480x408 पिक्सल रेज़ोल्यूशन और 347ppi पिक्सल डेंसिटी वाला 1.82-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें Always-on Display (AOD) मोड भी दिया गया है। डिवाइस को एल्यूमिनियम अलॉय से बनाया गया है, जो इसे मजबूत और हल्का बनाता है। खास बात यह है कि यह स्मार्टवॉच यूरोपियन यूनियन (EU) मेडिकल डिवाइस रेगुलेशन (Regulation EU 2017/745) के तहत CE-MDR मेडिकल सर्टिफिकेशन और चीन की नेशनल प्रोडक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से सर्टिफिकेशन के साथ आती है। यानी यह केवल फिटनेस ही नहीं बल्कि मेडिकल-ग्रेड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी देती है।

Huawei Watch D2 के हेल्थ और फिटनेस फीचर्स कितने एडवांस हैं?

Huawei Watch D2 को हेल्थ मॉनिटरिंग के मामले में बेहद एडवांस बनाया गया है। इसमें ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग के अलावा रियल-टाइम सिंगल-लीड ECG डेटा मिलता है, जो अनियमित हार्ट बीट और संभावित हार्ट अरिद्मिया (Arrhythmia) जैसी समस्याओं का शुरुआती संकेत देने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें SpO2 सेंसर, हार्ट रेट सेंसर और स्किन टेम्परेचर सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फिटनेस लवर्स के लिए इसमें 80 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स मौजूद हैं, जिससे रनिंग, साइक्लिंग, योगा, स्विमिंग जैसी एक्टिविटीज को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। कुल मिलाकर Huawei Watch D2 भारत में प्रीमियम सेगमेंट का एक ऐसा स्मार्टवॉच है, जो हेल्थ, फिटनेस और स्टाइल तीनों को साथ लेकर आता है।