Huawei Pura P8 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च से पहले लीक, जानें डिटेल

Huawei Pura P8 Pro की अहम डिटेल सामने आई है। यह स्मार्टफोन OLED स्क्रीन के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 50MP का कैमरा और HarmonyOS Next ओएस मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 20, 2025, 11:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Huawei Pura 80 सीरीज की लॉन्चिंग की चर्चा जोरो पर है। इस लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन Huawei Pura P8 Pro की तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित लॉन्चिंग व कीमत से संबंधित जानकारी मिली है। अब टिप्स्टर Digital Chat Station एक प्रोटोटाइम की इमेज साझा की है। इससे डिवाइस में मिलने वाले अहम फीचर का पता चला है।

मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का हवाला देते हुए बताया कि Huawei Pura P8 Pro में 6.78 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1.5K होगा। इसके बेजल भी पतले होंगे। यह फोन HarmonyOS Next ओएस पर काम करेगा।

फोटो क्लिक करने के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में Sony IMX989 का 1 इंच वाला 50MP का लेंस मिलेगा। इसके साथ ही 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर भी दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक फ्रंट कैमरे और बैटरी व प्रोसेसर के बारे में पता नहीं चला है।

दूसरी तिमाही में होगा लॉन्च

हुवावे ने फिलहाल अपनी अपकमिंग पूरा 80 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन टिप्स्टर का कहना है कि लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन को इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला ग्लोबल बाजार में शाओमी और Samsung जैसे फोन्स से होगा।

Huawei Mate XT Ultimate

हुवावे ने पिछले साल यानी 2024 में दुनिया के पहले तीन बार मुड़ने वाले स्मार्टफोन Huawei Mate XT Ultimate को लॉन्च किया था। इसकी खूबी है कि यह फोन टैब में तब्दील हो जाता है। इसका साइज 10.2 इंच है। इसकी पहली स्क्रीन 6.4 इंच और दूसरी स्क्रीन 7.9 इंच की है। फोटो खींचने के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5600mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स मिलते हैं।