
HP ने कम वजन वाला अल्ट्रा थिन लैपटॉप Pavilion Aero 13 भारत में लॉन्च किया है। एचपी का यह लैपटॉप AMD Ryzen 7000 सीरीज के प्रोसेसर के साथ आता है। ब्रांड का यह लैपटॉप खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर उतारा गया है। Pavilion Aero 13 को तीन कलर ऑप्शन- Pale Rose Gold, Warm Gold और Natural Silver में पेश किया गया है। HP Pavilion Aero 13 में 13 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका आसपेक्ट रेश्यो 16:10 है। कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
HP Pavilion Aero 13 के AMD Ryzen 5 वाले बेस मॉडल की कीमत 72,999 रुपये है। वहीं, इसके AMD Ryzen 7 प्रोसेसर वाले 1TB SSD वाले वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये है। एचपी के इस लैपटॉप को कंपनी के ऑफिशियल चैनल और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart के साथ-साथ लीडिंग ऑनलाइन स्टोर पर खरीद सकेंगे।
HP के इस लैपटॉप Pavilion Aero 13 (2023) में 13 इंच की स्क्रीन मिलती है। इस लैपटॉप में 2.5K डिस्प्ले मिलता है, जो 400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। ब्रांड ने अपने इस लैपटॉप में 4-शेड नैरो बेजल्स दिए हैं, जो 100 प्रतिशत sRGB से लैस है। कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप के डिस्प्ले में फ्लिकर फ्री टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स को कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा। इस लैपटॉप की स्क्रीन 16:10 आसपेक्ट रेश्यो को सपोर्ट करती है, जिसमें इमर्सिव मूवी व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
HP Pavilion Aero एक बेहद ही हल्का और पोर्टेबल लैपटॉप है, जिसका वजन 970 ग्राम है। इसमें AMD Ryzen 5 और Ryzen 7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें इंटिग्रेटेड Ryzen ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। इसमें DDR5 RAM, Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। ब्रांड का दावा है कि इस लैपटॉप की बैटरी सिंगल चार्ज में 10.5 घंटे का बैटरी का बैकअप देगा। हालांकि, हाई सेटिंग्स में इसका बैटरी बैक-अप कम हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language