
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
HP कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने दो गेमिंग लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं। यह लैपटॉप Omen 16 और Victus 16 हैं। दोनों ही लैपटॉप AMD Ryzen प्रोसेसर से लैस हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Omen 16 गेमिंग लैपटॉप में 16.1 इंच का QHD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 240Hz का है। इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 300 nits की है। इसके अलावा, Victus 16 लैपटॉप में भी 16.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, इनमें RGB कीबोर्ड दिया गया है। आइए जानते हैं दोनों लैपटॉप की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने HP Omen 16 गेमिंग लैपटॉप को 114,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, दूसरी ओर Victus 16 की कीमत थोड़ी बजट फ्रेंडली है, जिसे कंपनी ने 86,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। दोनों ही लैपटॉप्स के साथ कंपनी HyperX Cloud II Core वायरलेस गेमिंग हेडसेट बिल्कुल फ्री दे रही है। हालांकि, यह ऑफर कंपनी की ऑफिशियल साइट पर ही उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16.1 इंच का QHD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 240Hz है। इसका रेजलूशन 1920×1080 है। इस लैपटॉप में 300 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह लैपटॉप AMD Ryzen 9 7940HS प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 32GB तक RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।
इसके साथ ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 4070 जीपीयू दिया गया है। यह Windows 11 Home पर काम करता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें 1080 FHD IR कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 83Wh की है। इसका डायमेंशन 36.9 x 25.9 x 2.29 cm और भार 2.29KG है।
वहीं, दूसरी ओर Victus 16 लैपटॉप में भी 16.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस लैपटॉप में 300 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह लैपटॉप AMD Ryzen 7-7840HS प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 32GB तक RAM और 512TB तक की स्टोरेज दी गई है।
इसके साथ ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 3050 जीपीयू दिया गया है। यह लैपटॉप भी Windows 11 Home पर काम करता है। इसमें भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें 1080 FHD IR कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 70Wh की है। इसका डायमेंशन 36.9 x 25.9 x 2.29 cm और भार 2.29KG है।
Author Name | Manisha
Select Language