12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

HP ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया सस्ता लैपटॉप Chromebook 15.6, कीमत 28999 रुपये से शुरू

HP ने स्टूडेंट्स के लिए सस्ता लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की कीमत 28,999 रुपये है और कंपनी का दावा है कि यह 11.5 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 14, 2023, 08:10 PM IST | Updated: Mar 15, 2023, 05:59 AM IST

HP-Chromebook

Story Highlights

  • HP ने स्टूडेंट्स के लिए सस्ता लैपटॉप Chromebook 15.6 भारत में लॉन्च किया है।
  • इस लैपटॉप की कीमत 28,999 रुपये है।
  • इसे दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

HP ने स्टूडेंट्स के लिए सस्ता लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है। HP Chromebook सीरीज का यह लैपटॉप बड़े 15.6 इंच के डिस्प्ले और Intel Celeron N4500 प्रोसेसर के साथ आता है। इंटेल का यह प्रोसेसर खास तौर पर स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। लैपटॉप और डेस्कटॉप कम्प्यूटर बनाने वाली कंपनी HP का दावा है कि यह लैपटॉप 11.5 घंटे का बैटरी बैकअप देगा। साथ ही, यह लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है।

फीचर्स

Chromebook 15.6 में बड़ा 15.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो माइक्रोएज बेजल्स के साथ आता है। लैपटॉप के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 250 निट्स तक है और इसके साथ एक वाइड विजन HD कैमरा दिया गया है, जिसका इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग के लिए किया जा सकता है। HP Chromebook 15.6 में बड़ा टचपैड माउस दिया गया है। साथ ही, इसमें डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। इसे ओसन बाउंड प्लास्टिक मटीरियल से बनाया गया है।

इस लैपटॉप में N4500 Intel Celeron प्रोसेसर दिया गया है। यह गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम ChromeOS पर काम करता है। इसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल क्लासरूम जैसे हैंड्स-फ्री फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें फाइल्स और इमेज को ट्रांसफर करने के लिए HP QuickDrop भी दिया गया है, जो Android के NearbyShare की तरह काम करता है। इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए WiFi6 दिया गया है और यह Microsoft Office 365 के लिए कम्पैटिबल है।

TRENDING NOW

कीमत

HP Chromebook 15.6 की कीमत 28,999 रुपये है और यह भारत में दो कलर ऑप्शन- फॉरेस्ट टील और मिनरल सिल्वर में आता है। इसे यूजर्स HP के ऑफिशियल स्टोर, ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकेंगे। HP अपने इस लैपटॉप के साथ 12 महीने का Google One सब्सक्रिप्शन भी देता है। इसके जरिए यूजर्स को लैपटॉप के मौजूदा इंटरनल स्टोरेज के अलावा 100GB गूगल क्लाउड स्टोरेज और सर्विसेज का एक्सेस मिल जाता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language