comscore

Honor X9c 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च! Amazon पर दिखी पहली झलक

Honor X9c 5G फोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च। Amazon पर नए Honor फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 03, 2025, 02:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। अमेजन पर लाइव हुई माइक्रोसाइट पर इस फोन की पहली झलक देखने को मिल रही है। टीजर पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह नाय फोन Honor X9c 5G हो सकता है, जो कि ग्लोबल मार्केट में पिछले साल लॉन्च हुआ था। कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में Honor 200 Lite फोन को मार्केट में लॉन्च किया था, जिसके बाद अब जाकर कंपनी भारत में नया फोन ला रही है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स

Amazon साइट पर Honor के नए स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई है। इस साइट के जरिए Honor X सीरीज के फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म होती है। फिलहाल, कंपनी ने फोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, टीजर पोस्टर को देखकर माना जा सकता है कि यह फोन Honor X9c 5G फोन होगा, जिसे पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

अमेजन लिस्टिंग के जरिए खुलासा होता है कि यह फोन OIS+EIS इनेबल प्राइमरी कैमरा के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। वहीं, फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलता है।

Honor X9c 5G Specifications

कंपनी Honor X9c 5G फोन को नवंबर में मलेशिया में ला चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.78 इंच का curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 6600mAh की है, जिसके साथ आपको 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।