08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Honor Pad X9 भारत में हुआ लॉन्च, बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगी 7250mAh की बैटरी

Honor Pad X9 टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस में बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, टैबलेट में 5MP का कैमरा और 7250mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 29, 2023, 04:35 PM IST

Honor Pad X9

Story Highlights

  • Honor Pad X9 टैबलेट भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इस टैब में बड़ी स्क्रीन के साथ 7250mAh की जंबो बैटरी दी गई है।
  • इस डिवाइस की कीमत 15 हजार से कम है।

Honor ने भारत में अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Pad X9 है। इस टैब को Pad X8 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है। इस टैबलेट में बड़ा डिस्प्ले मिलता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैब में क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में 7250mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में रियलमी और शाओमी जैसे ब्रांड के टैबलेट्स होगा।

टैबलेट में मिलेंगे ये फीचर

  1. मेटल बॉडी
  2. 11.5 इंच स्क्रीन
  3. Snapdragon 685 प्रोसेसर
  4. 128GB स्टोरेज
  5. 5MP कैमरा
  6. 7250mAh बैटरी
  7. Android 13

Honor Pad X9 टैबलेट की बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसकी थिकनेस 6.9mm और वजन 495 ग्राम है। इसमें 11.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन 400 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसके अलावा, टैबलेट में छह स्पीकर लगे हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं।

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए टैबलेट में क्वालकॉम का Snapdragon 685 प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में Adreno 610 GPU के साथ-साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी रैम को वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी

Pad X9 टैबलेट के रियर और फ्रंट में 5MP का कैमरा लगा है। इसके अलावा, टैबलेट में 7250mAh की बैटरी मिलती है।

अन्य स्पेक्स

हॉनर का यह टैब लेटेस्ट Android 13 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें मल्टी और फ्लोटिंग विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस और वाई-फाई जैसे फीचर मिलते हैं।

कितनी है टैब की कीमत

हॉनर के लेटेस्ट टैबलेट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है। इस टैब को शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) से प्री-बुक किया जा सकता है। इसकी ओपन सेल 2 अगस्त से शुरू होगी।

Honor X6a की डिटेल

बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर ने हाल ही में Honor X6a को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 165 डॉलर यानी करीब 13,572 रुपये रखी गई है। अब फीचर की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का आईपीएस डिस्प्ले मिलता है। इसके रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें MediaTek Helio G36 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, मोबाइल में 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

कंपनी ने शानदार फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 5,200mAh की बैटरी मिलती है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language