19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Honor Pad X8 टैबलेट भारत में 22 जून को होगा लॉन्च, कीमत 12 हजार से कम

Amazon India पर इस टैब को लेकर माइक्रोसाइट लाइव की गई है। इस लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि भारत में Honor Pad X8 टैब 22 जून 2023 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। वहीं, इसकी सेल भी 22 जून से शुरू हो जाएगी।

Published By: Manisha

Published: Jun 21, 2023, 12:47 PM IST

Honor

Story Highlights

  • Honor Pad X8 चीन में हो चुका है लॉन्च
  • टैब की सेल भारत में 22 जून से होगी शुरू
  • लॉन्च ऑफर के तहत सस्ते में मिलेगा टैब

Honor Pad X8 टैबलेट को पिछले साल सितंबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। अब फाइनली कंपनी अपने इस बजट-फ्रेंडली टैबलेट को भारत लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस टैब की इंडिया लॉन्च डेट के साथ-साथ इसकी कीमत भी रिवील कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह टैब 10.1 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, टैब में Octa-Core MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज शामिल है। इसमें 5MP का रियर कैमरा भी दिया गया है। इसकी बैटरी 5,100mAh की है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा धांसू फीचर्स वाला यह सस्ता टैब।

Honor Pad X8 India Launch Date, Pricing Revealed

इस टैब को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि भारत में Honor Pad X8 टैब 22 जून 2023 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। वहीं, इसकी सेल भी 22 जून से शुरू हो जाएगी। पोस्टर के जरिए टैब पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर की भी जानकारी दी गई है। सेल के तहत ग्राहक इस टैब को 11,999 रुपये में खरीद सकेंगे, जिसमें टैब का 4GB RAMऔर 64GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। अन्य मॉडल की कीमत कल 22 जून को लॉन्च से साथ रिवील हो जाएगी।

Honor Pad X8 Specifications, Features

-10.1 इंच Full HD IPS LCD डिस्प्ले
-Octa-Core MediaTek Helio G80 प्रोसेसर
-5MP का रियर कैमरा
-2MP का सेल्फी कैमरा
-5100mAh बैटरी

जैसे कि हमने बताया यह टैब पिछले साल चीन में लॉन्च हो चुका है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10.1 इंच Full HD IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80.6 प्रतिशत है। इसके अलावा, यह टैब Octa-Core MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन पेश किए गए हैं। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह टैब Android 12 बेस्ड Magic UI 6.1 पर काम करेगा।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 5MP का रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी 5100mAh की है। टैब का डायमेंशन 240.2×159×7.55mm और भार 460 ग्राम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language