
Honor Pad 9, MagicBook X14 Pro और X16 Pro 2024 लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सबसे पहले टैब की बात करें, तो इसमें बड़ी एलसीडी स्क्रीन मिलती है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 8300mAh की बैटरी दी गई है। यह एंड्रॉइड Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं, मैजिकबुक एक्स14 और एक्स16 प्रो लैपटॉप में 9 घंटे से ज्यादा चलने वाली बैटरी दी गई है। दोनों में शानदार स्पीकर और विंडोज 11 का सपोर्ट मिलता है।
हॉनर पैड 9 Android 13 पर आधारित MagicOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टैबलेट में 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2560 × 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन को TUV Rheinland ब्लू लाइट का सर्टिफिकेशन मिला है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैब में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 8GB की वर्चुअल रैम भी है।
फोटो क्लिक करने के लिए हॉनर अपने नए टैबलेट के रियर में 13MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा है। इसके अलावा, टैबलेट में 8 स्पीकर्स दिए गए हैं।
हॉनर टैब 9 में 8300mAh की जंबो बैटरी है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें ऑडियो जैक, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 55 ग्राम है और डायमेंशन 278.27 × 180.11 × 6.96mm है।
हॉनर पैड 9 टैबलेट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 8GB RAM+256GB स्टोरेज मिलेगी। इसकी प्री-बुकिंग आज यानी 22 मार्च से शुरू हो गई है। इसकी पहली सेल 28 मार्च से अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव होगी। वहीं, इस टैब को खरीदने वाले ग्राहकों को ब्लूटूथ कीबोर्ड केस मुफ्त में मिलेगा।
हॉनर ने नए टैबलेट के अलावा Honor MagicBook X14 Pro 2024 और X16 Pro 2024 लैपटॉप को भी भारतीय बाजार में उतारा है। इन दोनों लैपटॉप को 25 मार्च से 49,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर अमेजन से प्री-बुक किया जा सकेगा। इन दोनों लैपटॉप पर 5000 रुपये का डिस्काउंट और 2000 का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। साथ ही, 1 साल के लिए मुफ्त में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक लैपटॉप की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है।
फीचर्स पर नजर डालें, तो Honor MagicBook X14 Pro 2024 और X16 Pro 2024 लैपटॉप में Intel Core i5 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB तक एसएसडी स्टोरेज दी गई है। दोनों में फुल साइज बैकलिट कीबोर्ड और जबरदस्त साउंड प्रोड्यूस करने वाले स्पीकर दिए गए हैं। दोनों में 60W की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 10 घंटे प्लेबैक टाइम देती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language