19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

HONOR MagicBook X16 2024 लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

HONOR MagicBook X16 2024 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस लैपटॉप में स्टाइल डिजाइन और धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। जानें लैपटॉप की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 14, 2024, 10:48 AM IST

HONOR MagicBook X16 2024

Story Highlights

  • HONOR MagicBook X16 2024 भारत में हुआ लॉन्च
  • लैपटॉप में 16 इंच डिस्प्ले दिया गया है
  • यह लैपटॉप 12th Generation Intel Core i5-12450H प्रोसेसर से लैस है

HONOR MagicBook X16 2024 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह लैपटॉप स्टाइलिश डिजाइन के साथ धाकड़ फीचर्स से लैस है। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह 12th Generation Intel Core i5-12450H प्रोसेसर से लैस है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए लैपटॉप में 720P HD वेबकैम दिया गया है। लैपटॉप की बैटरी 42Wh की है, जिसके साथ 65W पोर्टेबल फास्ट चार्जर मिलता है। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

HONOR MagicBook X16 2024 Pricing & availability

कंपनी ने HONOR MagicBook X16 2024 लैपटॉप को 44,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की सेल Amazon India की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। ऑफर्स की बात करें, तो SBI बैंक कार्ड के जरिए इस लैपटॉप की खरीद पर 1500 रुपये का ऑफ मिल रहा है।

HONOR MagicBook X16 2024 laptop Specifications

-16 इंच का Full HD HONOR FullView डिस्प्ले

-12th Generation Intel Core i5-12450H प्रोसेसर

-16GB RAM

-512GB PCIe SSD स्टोरेज

-720P HD वेबकैम

-42Wh बैटरी

डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें, तो HONOR MagicBook X16 2024 लैपटॉप में 16 इंच का Full HD HONOR FullView डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1200 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। साथ ही लैपटॉप की डिस्प्ले TUV Rheinland Low Blue Light सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इसके अलावा, लैपटॉप 12th Generation Intel Core i5-12450H प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB PCIe SSD स्टोरेज मिलती है। इसमें Windows 11 प्रीलोडेड मिलता है।

TRENDING NOW

कैमरा और बैटरी

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए लैपटॉप में 720P HD वेबकैम दिया गया है। लैपटॉप की 42Wh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 9 घंटे तक 1080P वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करती है। इसके साथ कंपनी ने 65W पोर्टेबल फास्ट चार्जर भी दिया है। MagicBook X16 2024 में नंबर कीपैड मौजूद है। लैपटॉप 17.9mm पतला है और इसका वजन 1.68 किलोग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, USB-C और USB-A पोर्ट मिलते हैं। ऑडियो के लिए इसमें 2 इन 1 3.4 हेडफोन जैक व माइक मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language