12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

HMD T21 टैबलेट 8200mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

HMD T21 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट टैब है, जो कि 15000 रुपये से कम की कीमत में आता है। यहां जानें टैब के फीचर्स और दाम।

Published By: Manisha

Published: Jul 15, 2025, 03:48 PM IST

HMD (4)

HMD T21 टैबलेट फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह टैबलेट ग्लोबल मार्केट में पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब कंपनी ने इसे भारत में पेश कर दिया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 10.36 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह टैब Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है। टैब में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। आइए जानते हैं टैब की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

HMD T21 price in India, availability

कंपनी ने HMD T21 को 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह दाम टैब के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इस टैब में सिंगल ब्लैक स्टील कलर ऑप्शन पेश किया गया है। साथ ही इसकी सेल HMD.com पर उपलब्ध होगी।

HMD T21 specifications and features

फीचर्स की बात करें, तो HMD T21में 10.36 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है। इसमें कंपनी ने 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। टैब की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। साथ ही यह Android 13 पर काम करता है। इसके साथ Android 14 अपग्रेड प्राप्त होगा। साथ ही कंपनी इसके साथ 3 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट भी प्रोवाइड करती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस टैब की बैटरी 8200mAh की है। सिंगल चार्ज पर यह टैब 18 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करता है। ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 2 माइक्रोफोन और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है। यह टैब 7.5mm पतला और 467 ग्राम भारी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language