
Hisense कंपनी ने भारतीय मार्केट में तीन नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। यह टीवी मॉडल U7K, U6K और E7K हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में यूजर्स को Hisense U7K में चार स्क्रीन साइज लॉन्च किए गए हैं। इनमें 55 इंच, 65 इंच, 74 इंच और 85 इंच स्क्रीन साइज मिलता है। वहीं, U6K सीरीज में 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मॉडल आते हैं। वहीं, E7K सीरीज में कंपनी ने 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के स्क्रीन साइज पेश किए हैं। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो कंपनी 2 साल की वॉरंटी के साथ-साथ 1 साल की अतिरिक्त वॉरंटी दे रही है। इस हिसाब से यूजर्स को इन टीवी पर कुल मिलाकर 3 साल तक की वॉरंटी मिलेगी। ध्यान रहे यह ऑफर सिर्फ 1 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक ही वैध रहेगा। आइए जानते हैं इन सभी मॉडल्स की कीमत और फीचर्स की डिटेल।
कंपनी ने Hisense U7K सीरीज में 55 इंच से लेकर 85 इंच तक के स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं। इनकी कीमत 59,999 रुपये है, जो कि 1,39,999 रुपये तक जाती है। इस टीवी को Amazon से खरीदा जा सकता है। U6K के 43 इंच वेरिएंट की कीमत 26,990 रुपये है। इसका 55 इंच मॉडल 54,990 रुपये का आता है। वहीं, 65 इंच डिस्प्ले की कीमत 62,990 रुपये है। इसे आप ऑफलाइन रिटेल स्टोर, क्रोमा व रिलायंस डिजिटल के जरिए खरीद सकते हैं। E7K सीरीज की कीमत 43 इंच मॉडल के लिए 24,999 रुपये से शुरू होकर 65 इंच वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये तक जाती है।
फीचर्स की बात करें, तो Hisense U7K सीरीज में 55 इंच से लेकर 85 इंच तक के स्क्रीन मॉडल मिलते हैं, जिनका रेजलूशन 4K Ultra HD (3840×2160) पिक्सल है। इनमें Mini LED टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा, इसमें HDR 10+, HDR 10 और HLG का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स को शानदार ऑडियो और विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos दिया गया है। इसमें 61W साउंड आउटपुट मिलता है।
Hisense U6K QLED TV को खासतौर पर गेमर्स के लिए पेश किया गया है। इसमें 120Hz डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसके अलावा, यह Game Mode Plus फीचर के साथ आता है, जिसमें ALLM और e-ARC सपोर्ट शामिल है। यह यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। इस सीरीज में भी Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें AI Sports Mode दिया गया है, जो कि स्पोर्ट्स कॉन्टेंट देखते हुए या फिर अन्य कॉन्टेंट देखते हुए आपके एक्सीपिरियंस को ऑप्टिमाइज कर देता है। इसमें 24W साउंट आउटपुट मिलता है।
Hisense E7K टीवी सीरीज की बात करें, तो इसमें यूजर्स को 65 इंच तक का स्क्रीन साइज मिलता है, जो कि Ultra HD (4K) रेजलूशन के साथ आता है। इसमें भी आपको Game Mode Plus मिलता है, जो कि आपके गेमिंग एक्स्पीरियंस को ALLM और e-ARC सपोर्ट के साथ इम्प्रूव करता है। इनमें भी Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट मौजूद है। इसमें 24W साउंट आउटपुट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language