23 Jul, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Haier M80F Series Mini LED 4K Smart TV भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Haier M80F Series Mini LED 4K Smart TV भारत में लॉन्च हो गया है, जिसमें आपको 55 इंच से लेकर 85 इंच तक के स्क्रीन साइज मिलेंगे। यहां जानें टीवी की कीमतें और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 01, 2025, 05:38 PM IST

TV (50)

Haier M80F Series Mini LED 4K स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने कई स्क्रीन-साइज टीवी भारत में पेश किए हैं, जिसमें 55 इंच, 65 इंच, 75 इंट और 85 इंच के साइज शामिल हैं। फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में mini LED टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कि डीप ब्लैक, हाई ब्राइटनेस और एन्हैंस कॉन्ट्रास्ट सपोर्ट देगा। इसमें HDR10 और Dolby Vision IQ टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मौजूद है, जो कि यूजर्स को शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत व खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Haier M80F Series Mini LED 4K Smart TV Price in India, Availability

कीमत की बात करें, तो Haier M80F Series Mini LED 4K Smart TV की शुरुआती कीमत 67,990 रुपये है। इस टीवी सीरीज को आप चुनिंदा रिटेल स्टोर के जरिए खरीद सकेंगे।

Haier M80F Series Mini LED 4K Smart TV Features

फीचर्स की बात करें, तो जैसे Haier M80F series mini LED 4K में 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच स्क्रीन साइज मिलते हैं। इस स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले में 800 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मौजूद है, जो कि सुपर ब्राइट डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको HDR10, Dolby Vision IQ, mini LED और MEMC टेक्नोलॉजी सपोर्ट मौजूद है। आंखों के बचाव के लिए यह टीवी TÜV Low Blue Light सर्टिफाइड है।

TRENDING NOW

टीवी में KEF कंपनी का ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसमें सबवूफर के साथ 2.1 चैनल सिस्टम मिलता है, जिसके साथ Dolby Atmos व dbx-tv सपोर्ट मिलता है। इस टीवी में DLG technology, ALLM (auto low latency mode) और VRR (variable refresh rate) सपोर्ट भी मौजूद है, जिसके जरिए टीवी में स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। टीवी के रिमोट में USB Type-C और सोलर चार्जिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में Google TV, HaiSmart App compatibility और HaiCast Screen Mirroring आदि मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language