
इन दिनों Cyber Crime कई लोगों के लिए पसंदीदा करियर ऑप्शन बनता जा रहा है। इल्लीगल, Cyber Criminalअपने गलत तरीकों से बहुत पैसा कमाते हैं। इस काम को करने के लिए उन्हें अपनी टीमों में शामिल होने के लिए हैकिंग स्किल और मिलती जुलती सोच वाले लोगों की जरूरत होती है। फिलहाल साइबर क्रिमिनल्स का एक ग्रुप कुछ ऐसे ही लोगों की तलाश में है।
साइबर सिक्योरिटी कंपनी, Kaspersky ने बताया है कि उसने डार्क वेब पर जॉब के कुछ ऐड और रिज्यूमे देखे हैं। साइबर सिक्योरिटी वेबसाइट ने खुलासा किया कि यह उन चीजों को परखती है जिनमें लॉन्ग टर्म इंगेजमेंट या फुल टाइम जॉब के बारे में जानकारी होती है।
Kaspersky ने अपने ब्लॉग में बताया कि जनवरी 2020 से जून 2022 तक 155 डार्क वेब फोरम पर जॉब ऐड और रिज्यूमे पोस्ट किए गए थे।साइबर सिक्योरिटी कंपनी के मुताबिक मार्च 2020 में सबसे ज्यादा जॉब ऐड पोस्ट किए गए थे। लगभग उसी समय कोविड अपने चरम पर था और ज्यादातर लोग या तो घर से काम कर रहे थे या अपनी जॉब खो चुके थे। वहीं 2020 में Cyber Crime भी तेजी से बढ़ा है। इस दौरान साइबर क्रिमिनल्स ने नौकरी चाहने वालों को निशाना बनाया और उनकी गाढ़ी कमाई को छीन लिया।
Kaspersky ने यह भी कहा कि Dark Web पर सबसे ज्यादा विज्ञापन डेवलपर्स जॉब (लगभग 61 प्रतिशत) के लिए हैं। कंपनी ने विज्ञापन में एक डेवलपर के लिए मंथली सैलरी का आंकड़ा देखा, जो $20,000 (लगभग 16 लाख रुपये) था।
बता दें हैकर्स Dark Web पर बेहतर स्किल वाले लोगों की तलाश करते हैं, क्योंकि वे बेस्ट कैंडीडेट का सलेक्शन करना चाहते हैं। नौकरी दिए जाने की प्रोसेस दूसरे वैलिड बिजनेस की तरह ही है। इन ग्रुप्स के साथ काम करने वाले लोगों को शानदार जॉब बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। इनमें वर्क फ्रॉम होम, फुल-टाइम जॉब और फ्लेक्सटाइम शामिल हैं। इसके तहत एम्पलॉयी पेड लीव, पेड सिक लीव और फ्रेंडली टीम की भी पेशकश की जाती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Swati Jha
Select Language