comscore

Google का नया AI टूल, खबर लिखने में पत्रकारों की करेगा मदद

लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google जल्द ही Genesis कोडनेम वाला AI टूल लेकर आने वाला है। यह टूल पत्रकारों को खबरें लिखने में मदद करेगा। आइए जानते हैं कैसे।

Published By: Manisha | Published: Jul 20, 2023, 01:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • पत्रकारों को खबर लिखने में मदद करेगा AI टूल
  • Google लेकर आ रहा नया AI टूल
  • इस टूल का कोडनेम Genesis है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google जल्द ही एक नया AI टूल लेकर आने वाला है, जो कि पत्रकारों की खबर लिखने में मदद करेगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो Google के इस टूल का कोडनेम Genesis है। कहा जा रहा है कि इस टूल का डेमो The New York Times, The Washington Post और The Wall Street Journal पर दिया जा चुका है। Genesis टूल करंट इवेंट्स की जानकारी निकालकर न्यूज कॉन्टेंट जनरेट करने का काम करता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Google का नया AI टूल Bard हुआ फेल! कंपनी को 8250 अरब रुपये का नुकसान

The New York Times की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Google जल्द ही Genesis कोडनेम वाला AI टूल लेकर आने वाला है। यह टूल पत्रकारों को खबरें लिखने में मदद करेगा। जैसे कि हमने बताया इस टूल का डेमोस्ट्रेशन The New York Times, The Washington Post और The Wall Street Journal पर दिया जा चुका है।

पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम करेगा टूल

रिपोर्ट के मुताबिक, इस डेमो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि गूगल ने इस टूल को जर्नलिस्ट्स के लिए पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर पेश किया है। यह टूल ऑटोमेटिकली कई टास्क अपने आप पूरे कर लेगा, ताकी जर्नलिस्ट अन्य जरूरी कामों में ज्यादा समय दे सकें।

खबरों की विश्वसनीयता पर उठ सकता है सवाल

हालांकि, जहां गूगल इस टूल को पत्रकारों के लिए मदद करने के लिए पेश कर रहा है, वहीं कुछ लोगों का दावा है कि यह टूल आगे चलकर काफी परेशानियां पैदा कर सकता है। इस तरह के टूल के जरिए न्यूज आर्टिकल जनरेट करने पर तथ्यों से जुड़ी समस्या सामने आ सकती है और खबरों पर कई तरह के सवाल खड़े हो सकते हैं।

Google प्रवक्ता का क्या है कहना-

गूगल प्रवक्ता ने इस टूल को लेकर कहा कि इस टूल का उद्देश्य केवल पत्रकारों के काम को आसान बनाना है। यह टूल पत्रकारों की जगह लेने के लिए नहीं बनाया गया है और न ही यह पत्रकारों की जगह ले सकता। इवेंट की रिपोर्टिंग, आर्टिकल क्रिएट करना और तथ्यों की जांच करने जैसे काम पत्रकारों तक ही सीमित है। यह टूल पत्रकारों को केवल राइटिंग स्टाइल देने में मदद करेगा। इसके अलावा, यह टूल पत्रकारों को खबरों के लिए हेडलाइन भी सजेस्ट करेगा।