
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Google Inactive Accounts Policy: अगर आप गूगस यूजर्स हैं और लंबे समय से आपने अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, गूगल ने कुछ महीनों पहले ऐलान किया था कि वह जल्द ही लाखों ऐसे अकाउंट्स को डिलीट करने वाले हैं, जो लंबे समय से इनएक्टिव पड़े हैं। यह प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है। अगर आपने अपना जीमेल अकाउंट लंबे समय से एक्सेस नहीं किया है, तो आपका अकाउंट भी डिलीट किया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल।
Google ने मई महीने में Inactive Accounts पॉलिसी के तहत ऐलान किया था कि वह जल्द ही ऐसे Gmail अकाउंट को डिलीट करने वाले हैं, जो कि 2 साल से इस्तेमाल नहीं किए गए हैं। वहीं, अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह प्रक्रिया अगले महीने यानी दिसंबर 2023 से शुरू कर दी जाएगी। अगर आपने भी लंबे समय से अपने जीमेल व गूगल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपको भी सतर्क हो जाने की जरूरत है। डिलीट होने वाले अकाउंट की लिस्ट में आपका अकाउंट भी शामिल हो सकता है।
लाखों गूगल यूजर्स के अकाउंट डिलीट करने से पहले कंपनी उन सभी यूजर्स को ईमेल के जरिए जानकारी देगी। अगर आप नहीं चाहते आपका अकाउंट डिलीट हो, तो आपको कंपनी की इन सर्विसों को एक्सेस करना होगा।
गूगल अकाउंट के जरिए इंटरनेट सर्च करें। जीमेल पर आए ईमेल को एक्सेस करना शुरू कर दें। साथ ही आप उस ईमेल आईडी से अन्य यूजर्स को मेल भेजें, गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करें, गूगल अकाउंट से यूट्यूब वीडियो देखें। उस गूगल अकाउंट के प्ले-स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करें। लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए गूगल ने जानकारी दी है कि अगर आपने डिवाइस पर एक से ज्यादा Google अकाउंट लॉग-इन हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि हर अकाउंट पिछले 2 सालों में इस्तेमाल हुआ हो। यदि आप अपने गूगल अकाउंट की इन सर्विस को एक्सेस करने लगेंगे, तो आपका अकाउंट बिल्कुल सुरक्षित रहेगा।
गूगल ने इनएक्टिवेट अकाउंट को डिलीट करने का फैसला सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए लिया है। कंपनी का मानना है कि पुराने व इनएक्टिवेट अकाउंट को साइबर अटैक का ज्यादा खतरा होता है। ऐसे बंद पड़े अकाउंट के जरिए हैकर्स आसानी से आपके अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language