Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 09, 2025, 11:24 AM (IST)
Google AI Smart Glasses 2026
Google ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसके पहले AI Smart Glasses साल 2026 में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने यह घोषणा The Android Show: XR Edition के दौरान की, जहां उसने अपने XR इकोसिस्टम के अगले चरण और आने वाले डिवाइसेज़ की झलक दिखाई। Google ने बताया कि वह Samsung, Gentle Monster और Warby Parker जैसे प्रीमियम पार्टनर्स के साथ मिलकर बेहद हल्के, स्टाइलिश और पूरे दिन पहने जा सकने वाले चश्मे बना रहा है। कंपनी ने बताया कि यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से दो अलग-अलग मॉडल तैयार किए जा रहे हैं, एक Screen-Free AI Glasses, जो बिना डिस्प्ले के केवल AI असिस्टेंट की तरह काम करेंगे और दूसरा Display AI Glasses, जिसमें चश्मे के अंदर ही डिस्प्ले दिखेगा।
Google के Screen-Free AI Glasses में स्पीकर्स, माइक्रोफोन और कैमरा इनबिल्ट दिए जाएंगे, जिनकी मदद से यूजर्स बिना फोन छुए Gemini AI से बात कर सकेंगे, फोटो खींच सकेंगे और आसपास की चीजों से जुड़े सवाल पूछ सकेंगे। वहीं Display AI Glasses में एक इन-लेंस डिस्प्ले मिलेगा, जो आपके सामने ही निजी तौर पर जानकारी दिखाएगा। यह डिवाइस टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लाइव ट्रांसलेशन कैप्शन और रियल-टाइम नोटिफिकेशन जैसी चीजें सीधे आपकी नजर के सामने पेश करेगा। Google का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन की जगह नहीं लेगी, लेकिन रोजमर्रा के कामों को पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज बना देगी।
Google ने यह भी ऐलान किया कि स्मार्ट ग्लासेस में Google Photos का AI फीचर भी दिया जाएगा, जिसके जरिए यूजर सिर्फ कमांड देकर फोटो एडिट कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि यह ग्लासेस रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से फिट हो जाएंगे जैसे किसी जरूरी चीज को याद दिलाना, किसी लोकेशन का रास्ता बताना या किसी विदेशी भाषा को तुरंत ट्रांसलेट करना। इसके साथ ही कम्युनिकेशन फीचर को भी मजबूत किया जा रहा है, जिससे ग्लासेस रियल-टाइम ट्रांसलेट दिखाकर अलग देशों के लोगों की बातचीत को आसान बनाएंगे। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो ट्रैवल करते हैं या अंतरराष्ट्रीय क्लाइंट्स के साथ काम करते हैं।
Google इन स्मार्ट ग्लासेस को अपने बड़े Android XR इकोसिस्टम का हिस्सा बना रहा है। यह वही इकोसिस्टम है जिसके तहत हाल ही में Samsung Galaxy XR हेडसेट लॉन्च हुआ और XREAL का Project Aura भी जल्द आने वाला है। डेवलपर्स को तैयार करने के लिए Google ने Android XR SDK का Developer Preview 3 रिलीज कर दिया है, जिससे डेवलपर्स AI ग्लासेस के लिए नए ऐप और AR एक्सपीरियंस बना सकें। शुरुआती पार्टनर्स में Uber और GetYourGuide जैसी कंपनियां शामिल हैं। Google की इस पूरी रणनीति का लक्ष्य है, ऐसी AI टेक्नोलॉजी तैयार करना जो भारी-भरकम गैजेट्स की जगह हल्के, फैशनेबल और रोजमर्रा में इस्तेमाल किए जा सकने वाले रूप में सामने आए। 2026 में लॉन्च होने वाले ये ग्लासेस इस दिशा में एक बड़ा कदम माने जा रहे हैं।