comscore

Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

Google भारत में अपना सबसे बड़ा AI हब और डेटा सेंटर क्यों बना रहा है, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में Google अगले पांच सालों में 15 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा। इस प्रोजेक्ट से टेक्नोलॉजी, रोजगार और AI क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 14, 2025, 03:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने भारत में अपने सबसे बड़े निवेशों में से एक की घोषणा की है। कंपनी अगले पांच वर्षों में आंध्र प्रदेश में 15 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। इस निवेश के तहत Google एक विशाल डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हब बनाएगा। कंपनी का कहना है कि यह AI हब अमेरिका के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा AI केंद्र होगा। यह निवेश विशेष रूप से पोर्ट शहर विशाखापत्तनम में होगा, जहां 1-गीगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर कैंपस बनाया जाएगा।

नया डेटा सेंटर और AI हब कैसा होगा?

इस नए डेटा सेंटर में बहुत आधुनिक AI मशीनें, ज्यादा बिजली की व्यवस्था और तेज इंटरनेट (फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क) होगा। Google Cloud के CEO थॉमस कूरियन ने नई दिल्ली में कहा कि यह निवेश दुनिया में सबसे बड़े निवेशों में से एक होगा। पहले अनुमान 10 अरब डॉलर का था, लेकिन अब यह 15 अरब डॉलर का होगा। इस प्रोजेक्ट से आंध्र प्रदेश में टेक्नोलॉजी और नौकरी के मौके बढ़ने की उम्मीद है।

Google का यह कदम Big Tech कंपनियों के बीच कैसे मुकाबला बढ़ाएगा?

बड़ी टेक कंपनियों के बीच AI और डेटा सेंटर को लेकर मुकाबला बढ़ गया है। Google ने इस साल ही लगभग 85 अरब डॉलर अपने डेटा सेंटर बढ़ाने में लगाने की घोषणा की है। AI सेवाओं की ज्यादा मांग के कारण ऐसे खास डेटा सेंटर की जरूरत है, जो हजारों चिप्स को एक साथ जोड़कर तेजी से काम कर सकें। इस कदम से Google Microsoft और Amazon जैसे कंपनियों के साथ मुकाबला कर रहा है, जिन्होंने पहले ही भारत में बड़े डेटा सेंटर बनाए हैं।

भारत और आंध्र प्रदेश को इस निवेश से क्या लाभ मिलेगा?

आंध्र प्रदेश के IT मंत्री नरालोकेश ने कहा, ‘आज के समय में डेटा बहुत कीमती है और ऐसे निवेश फायदेमंद होंगे’ नया डेटा सेंटर विशाखापत्तनम में एशिया का सबसे बड़ा माना जा रहा है। यह Google की योजना का हिस्सा है, जिसमें सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड में भी बड़े डेटा सेंटर बनाए जा रहे हैं। इस निवेश से भारत में AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी का स्तर बढ़ेगा और देश की दुनिया में मुकाबला मजबूत होगी।