
मेक इन इंडिया अभियान की वजह से आज भारत में सैमसंग (Samsung) और एप्पल (Apple) जैसी बड़ी कंपनियां अपने डिवाइस तैयार कर रही हैं। इस कड़ी में अब गूगल (Google) भी जुड़ने वाला है। कंपनी ने अपने पिक्सल (Pixel) स्मार्टफोन की प्रोडक्शन के लिए सप्लायर से बातचीत करना शुरू कर दिया है। यह जानकारी राउटर्स की एक रिपोर्ट से मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल इस वक्त Lava International, Dixon Technologies India और Bharat FIH के साथ बातचीत कर रहा है। यदि यह बातचीत सफल होती है, तो पिक्सल स्मार्टफोन का निर्माण भारत में होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गूगल ने इस समय जिन सप्लायर्स से कथित तौर पर बात की है, उन्हें मेक इन इंडिया अभियान के तहत Production Linked Incentive Scheme यानी PLI का अप्रूवल मिला है।
इस स्कीम को खासतौर पर लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। एप्पल ने सरकार की पीएलआई स्कीम का लाभ उठाया और मई में 10 हजार करोड़ के आईफोन एक्सपोर्ट किए।
विशेषज्ञों का मानना है कि गूगल के भारत आने से रोजगार बढ़ेगा और आने वाले समय में देश मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की बदौलत दिग्गज टेक कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। इन ही में से एक सैमसंग है, जिसने उत्तर प्रदेश के नोएडा में सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैक्टरी खोली है।
पिछले महीने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) से मुलाकात की थी। उस दौरान लोकल मैन्युफैक्चरिंग और भारत में टेक्नोलॉजी को बूस्ट करने पर चर्चा हुई। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर साझा की थी।
मई में गूगल पिक्सल 7ए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस को 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अब स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में 6.1 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें Tensor G2 प्रोसेसर और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का मेन लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलता है।
यह मोबाइल लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें 4,836mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 72 घंटे का बैकअप देती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language