comscore

भारत में तैयार होंगे Google Pixel सीरीज के स्मार्टफोन, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Apple के बाद अब Google भारत में पिक्सल स्मार्टफोन का निर्माण करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने सप्लायर्स से बातचीत करना शुरू कर दिया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 20, 2023, 04:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google भारत में पिक्सल स्मार्टफोन का प्रोडक्शन शुरू कर सकता है।
  • कंपनी कथित तौर पर फोन्स के निर्माण के लिए सप्लायर्स से बात कर रही है।
  • मौजूदा समय में Apple और Samsung भारत में अपने डिवाइस तैयार कर रहे हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

मेक इन इंडिया अभियान की वजह से आज भारत में सैमसंग (Samsung) और एप्पल (Apple) जैसी बड़ी कंपनियां अपने डिवाइस तैयार कर रही हैं। इस कड़ी में अब गूगल (Google) भी जुड़ने वाला है। कंपनी ने अपने पिक्सल (Pixel) स्मार्टफोन की प्रोडक्शन के लिए सप्लायर से बातचीत करना शुरू कर दिया है। यह जानकारी राउटर्स की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: Google ने लॉन्च किया Project Genie, अब बनाए अपनी खुद की वर्चुअल दुनिया और करें एक्सप्लोर

इन कंपनियों के साथ चल रही बातचीत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल इस वक्त Lava International, Dixon Technologies India और Bharat FIH के साथ बातचीत कर रहा है। यदि यह बातचीत सफल होती है, तो पिक्सल स्मार्टफोन का निर्माण भारत में होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गूगल ने इस समय जिन सप्लायर्स से कथित तौर पर बात की है, उन्हें मेक इन इंडिया अभियान के तहत Production Linked Incentive Scheme यानी PLI का अप्रूवल मिला है। news और पढें: Google Chrome में आया Auto Browse फीचर, ऑनलाइन फॉर्म भरना और ऑर्डर करना अब हुआ आसान

इस स्कीम को खासतौर पर लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। एप्पल ने सरकार की पीएलआई स्कीम का लाभ उठाया और मई में 10 हजार करोड़ के आईफोन एक्सपोर्ट किए। news और पढें: Google जल्द ChromeOS की जगह ला सकता है Aluminium OS, लीक में हुआ खुलासा

भारत बनेगा मैन्युफैक्चरिंग हब

विशेषज्ञों का मानना है कि गूगल के भारत आने से रोजगार बढ़ेगा और आने वाले समय में देश मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की बदौलत दिग्गज टेक कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। इन ही में से एक सैमसंग है, जिसने उत्तर प्रदेश के नोएडा में सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैक्टरी खोली है।

सुंदर पिचाई ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

पिछले महीने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) से मुलाकात की थी। उस दौरान लोकल मैन्युफैक्चरिंग और भारत में टेक्नोलॉजी को बूस्ट करने पर चर्चा हुई। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर साझा की थी।

पिछले महीने लॉन्च किया Google Pixel 7a

मई में गूगल पिक्सल 7ए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस को 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अब स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में 6.1 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें Tensor G2 प्रोसेसर और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का मेन लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलता है।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

यह मोबाइल लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें 4,836mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 72 घंटे का बैकअप देती है।