Published By: Harshit Harsh | Published: May 06, 2023, 05:32 PM (IST)
Google पिछले कुछ समय से अपने Pixel Watch के सेकेंड जेनरेशन पर काम कर रहा है। इस स्मार्टवॉच को आने वाले कुछ महीनों में बाजार में उतारा जा सकता है। अगले सप्ताह आयोजित होने वाले Google I/O 2023 में टेक ब्रांड अपने पहले फोल्डेबल फोन को भी उतार रहा है, जिसका वीडियो टीजर आ गया है। वहीं, कंपनी Pixel 8 Series पर भी काम कर रही है, जिसे साल की दूसरी छमाही में उतारा जाएगा। Pixel Watch 2 कंपनी के पहले स्मार्टवॉच का अपग्रेडेड वर्जन होगा। आइए, जानते हैं गूगल के दूसरे स्मार्टवॉच के बारे में… और पढें: Google Pixel Watch 4 Launched: हेल्थ, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है ये स्मार्टवॉच, जानें कीमत
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के साथ इस स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगा। पिछले साल लॉन्च हुए Pixel Watch के इस अपग्रेडेड मॉडल में 1GB RAM मिल सकता है। अपकमिंग वॉच के प्रोसेसर में गूगल बदलाव करने वाला है। इसमें सैमसंग का Exynos 9110 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ और ओवरऑल परफॉर्मेंस को भी इंप्रूव किया जाएगा। और पढें: Made By Google 2025: गूगल के मेगा इवेंट का ऐलान, Pixel 10 और Pixel Watch 4 से इस दिन उठेगा पर्दा
गूगल के अपकमिंग स्मार्टवॉच के हार्डवेयर के अलावा कंपनी इसके सॉफ्टवेयर फीचर को भी अपग्रेड करेगा। यह नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ आ सकता है। इसके लिए गूगल अपने WearOS में बड़ा अपग्रेड करेगा। इसमें ओवरनाइट स्किन टेम्परेचर और ऑक्सीजन सेचुरेशन स्टेट्स कैप्चर करने की फैसिलिटी मिलेगी। हालांकि, गूगल अपने प्रीमियम स्मार्टवॉच के सेकेंड जेनरेशन की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं करेगा। इसका लुक और डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए Pixel Watch की तरह ही होगा। और पढें: Google Pixel Watch 4 की इमेज लीक, स्पीकर के साथ मिलेगा क्राउन बटन
Pixel Watch 2 में पिछले मॉडल की तरह मोटे बेजल्स मिलेंगे। इसका बैंड कनेक्टर पिछले मॉडल की तरह ही होगा यानी यूजर्स अपने पिछले स्मार्टवॉच वाले स्ट्रैप को इसमें इस्तेमाल कर सकेंगे। Google Pixel 8, Pixel 8 Pro के साथ Pixel Watch 2 को लॉन्च किया जा सकता है। इस वॉच का सीधा मुकाबला Apple और Samsung के प्रीमियम स्मार्टवॉच से होगा।
गूगल पिक्सल वॉच में सर्कुलर डूम्ड डिजाइन मिलता है। इस वॉच की स्क्रीन साइज 41mm है और यह स्लीप, हार्ट रेट रिदम मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा गूगल का वॉच कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, मैप्स और कैलेंडर नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (R) और स्क्रेच रेसिस्टेंस फीचर मिलता है। यह 5 ATM यानी 50 मीटर गहरे पानी में भी खराब नहीं होता है। गूगल के इस स्मार्टवॉच की कीमत 27,990 रुपये से शुरू होती है। अपकमिंग वॉच की कीमत भी इसी रेंज में हो सकती है।