06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Pixel Watch 2 स्मार्टवॉच भारत में होगी लॉन्च, 5 अक्टूबर से सेल शुरू

Google pixel watch 2 का भारत में लॉन्च कन्फर्म हो गया है। कंपनी ने ट्वीट कर इसका टीजर वीडियो जारी किया है। साथ ही वॉच की सेल डेट भी अनाउंस की है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 09, 2023, 08:46 AM IST

Google Pixel Watch

Story Highlights

  • Google pixel watch 2 स्मार्टवॉच की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म।
  • वॉच देश में 5 अक्टूबर, 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
  • Google Pixel 8 Series के प्री-ऑर्डर डेट भी रिलीज हो गई है।

Google Pixel Watch 2 की लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। कंपनी 4 अक्टूबर, 2023 को Made by Google इवेंट होस्ट करने वाली है। इसमें Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च किए जाएंगे। इन दोनों स्मार्टफोन्स के प्री-ऑर्डर लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। पिक्सल 8 सीरीज के बाद अब कंपनी ने अपनी अपकमिंग वॉच की लॉन्चिंग भी कन्फर्म कर दी है। Google India ने ट्वीट करके वॉच का टीजर भी जारी किया है। साथ ही, इसकी भारत में सेल डेट भी बताई है। आइये, जानते हैं।

Google Pixel Watch 2 Sale in India

Google India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से ट्वीट करके Google Pixel Watch 2 की भारत में लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। स्मार्टवॉच Made by Google इवेंट के एक दिन बाद यानी 5 अक्टूबर, 2023 से देश बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ट्वीट में टीजर वीडियो भी दिया गया है। यह भी फोन्स की तरह एक्सक्लूसिव Flipkart पर उपलब्ध होगी। इससे वॉच के डिजाइन का खुलासा हो गया है।

इससे पहले कंपनी ने ट्वीट कर Pixel 8 Series की प्री-ऑर्डर डिटेल रिलीज की थी। फोन्स को भी 5 अक्टूबर, 2023 से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। फोन्स के प्री-ऑर्डर के साथ वॉच की सेल भारत में शुरू हो जाएगी। कंपनी ने अभी अपनी अपकमिंग वॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, टीजर वीडियो में दिख रही वॉच का डिजाइन काफी हद तक Pixel Watch जैसा लग रहा है।

वॉच में मिल सकते हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो कई रिपोर्ट्स में वॉच के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। कुछ लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग पिक्सल वॉच में Qualcomm Snapdragon W5 series का प्रोसेसर मिलेगा, जो Snapdragon W5 या Snapdragon W5+ में से कोई हो सकता है।

इसके अलावा, स्मार्टवॉच Always on Display (AOD) फीचर इनेबल होने पर भी 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने की उम्मीद है। यह Wear OS 4 पर रन करेगी।

TRENDING NOW

अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें चाक नए वॉच फेस Accessible, Arc, Bold Digital और Analog Bold मिलेंगे। Google play Console लिस्टिंग के अनुसार, इसमें Qualcomm SW5100 प्रोसेसर मिलेगा। वॉच के सटीक स्पेसिफिकेशन और कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान पता चलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language