
गूगल ने जुलाई 2025 के लिए अपना लेटेस्ट Pixel Drop जारी कर दिया है, जिसमें Pixel यूजर्स को कई नए और एडवांस्ड फीचर्स मिल रहे हैं। सबसे बड़ी घोषणा Pixel 9 Pro यूजर्स के लिए की गई है, जिनको अब एक साल के लिए Google AI Pro प्लान बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। आमतौर पर यह प्लान भारत में ₹1950 प्रति माह में मिलता है। इस प्लान के तहत यूजर्स को Gemini के 2.5 Pro मॉडल, Deep Research फीचर और Google की नई वीडियो जेनरेशन टेक्नोलॉजी Veo 3 तक का एक्सेस मिलेगा।
इसके साथ ही Pixel 9 Pro यूजर्स के लिए गूगल ने Flow नाम का एक नया AI फिल्ममेकिंग टूल भी पेश किया है, जिसे खासतौर पर Veo 3 मॉडल के साथ बनाया गया है। इस टूल से यूजर्स अपने फोटो को वीडियो में बदल सकते हैं। इतना ही नहीं गूगल ने Whisk ऐप में भी बदलाव किए हैं, जिससे यूजर्स को Veo 2 मॉडल के जरिए ज्यादा इमेज-टू-वीडियो कन्वर्जन लिमिट मिलेगी। इन दोनों ऐप्स के लिए गूगल हर महीने 1000 AI क्रेडिट्स भी दे रहा है, जिससे यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कई AI फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
#Pixel9 Pro models are getting a full year of Gemini Advanced,¹ 2TB of cloud storage,² along with 7 years of updates–and of course #PixelDrops³ 🎉#MadeByGoogle pic.twitter.com/j1kNPki8nw
— Made by Google (@madebygoogle) August 13, 2024
Google AI Pro सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को और भी कई फायदे मिलते हैं जैसे कि Audio Overviews में ज्यादा लिमिट, Chrome, Docs और Gmail जैसे ऐप्स में Gemini AI का सपोर्ट और 2TB क्लाउड स्टोरेज भी। इन फीचर्स से Pixel यूजर्स को अपनी डिजिटल लाइफ मैनेज करने में आसानी होगी, खासकर डॉक्युमेंट्स और ईमेल्स के लिए।
इसके अलावा गूगल ने Circle-to-Search फीचर में नया AI Mode जोड़ा है, जो अब भारत और अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इससे यूजर्स किसी भी स्क्रीन पर कुछ सर्कल कर AI से डिटेल्ड जानकारी और लिंक सहित जवाब पा सकते हैं। गेम खेलने वालों के लिए भी यह टूल बहुत फायदेमंद है क्योंकि अब यह आपको गेम के उस हिस्से पर वीडियो और आर्टिकल्स दिखाएगा जहां आप अटक गए हैं, बिना ऐप स्विच किए। वहीं Pixel Watch यूजर्स को भी नया अपडेट मिला है, जिसमें अब Wear OS 4 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाली स्मार्टवॉच में Gemini AI असिस्टेंट मिलेगा। यह वॉइस से मैसेज भेजना, डायरेक्शन बताना, रिमाइंडर सेट करना और ईमेल समरी देने जैसे काम करेगा।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language