
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 13, 2024, 06:18 PM (IST)
Image - (Google India)
Google Pixel 9 Series Price in India: गूगल पिक्सल 9 सीरीज आज 13 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। कंपनी मच-अवेटेड Made by Google इवेंट के दौरान इस सीरीज से पर्दा उठाएगी। इस सीरीज में कंपनी Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से कुछ घंटों पहले इस सीरीज की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। सिर्फ कीमत ही नहीं लीक फीचर्स की बात करें, तो पिक्सल 9 और प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, XL मॉडल 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। फोल्डेबल फोन में 6.3 इंच का कवर और 8 इंच का मेन डिस्प्ले होगा। और पढें: Tensor G4 और 50MP कैमरे वाले Google Pixel 9 की कीमत में 25000 तक हुई कम, सीमित समय के लिए Offer
टिप्सटर Abhishek Yadav ने लॉन्च से कुछ घंटों पहले ही Google Pixel 9 सीरीज की कीमत ऑनलाइन लीक कर दी है। लीक की मानें, तो Google Pixel 9 को भारत में 79,999 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। वहीं, Pixel 9 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये होगी। वहीं, Pixel 9 Pro XL को 1,24,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। Pixel Fold की बात करें, तो इस फोन को कंपनी 1,72,999 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है। और पढें: Flipkart Big Billion Days सेल का आज आखिरी दिन, iPhone से Google Pixel तक, सस्ते मिल रहे ये 5 स्मार्टफोन
Exclusive ✨
Google Pixel 9 series Indian pricing.
Base variant 256GB
📱 Pixel 9 💰 ₹79,999
📱 Pixel 9 Pro 💰 ₹1,09,999
📱 Pixel 9 Pro XL 💰 ₹1,24,999
📱 Pixel Fold 💰 ₹1,72,999From a new source, hoping for the best. 🤞#Google #Pixel9 #PixelEvent
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 13, 2024
Google Pixel 9 सीरीज के लीक फीचर्स की बात करें, तो पिक्सल 9 और 9 प्रो में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, XL मॉडल को 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। Fold में 6.3 इंच का कवर और 8 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, इस सीरीज में Tensor G4 चिपसेट दिया जा सकता है। पिक्सल 9 को 12GB RAM व Pixel 9 Pro को 16GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए पिक्सल 9 में 10.5 इंच का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। वहीं, 50MP का मेन रियर व 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है। प्रो मॉडल में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 48MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। इस फोन में 42MP का सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है।