comscore

Google Pixel 8 Series के ये 4 फीचर्स देंगे iPhone 15 को कड़ी टक्कर, जानें

Google Pixel 8 Series के कई फीचर्स अपग्रेड किए जा सकते हैं। गूगल की इस प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज को अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। इस सीरीज में दो डिवाइसेज Pixel 8 और Pixel 8 Pro लॉन्च हो सकते हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 29, 2023, 06:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 8 Series जल्द लॉन्च हो सकती है। गूगल की इस प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro पेश किए जा सकते हैं। इनमें कुछ ऐसे फीचर्स दिए जा सकते हैं, जो iPhone 15 सीरीज को कड़ी टक्कर देंगे। पिक्सल 8 सीरीज गूगल का पहली स्मार्टफोन सीरीज होगी, जो Android 14 के साथ लॉन्च होगी। गूगल के इस ऑपरेटिंग सिस्टम को जून में आयोजित हुए Google I/O 2023 में पेश किया गया था। इसका फाइनल बीटा हाल ही में रोल आउट किया गया है। वहीं, iPhone 15 सीरीज को एप्पल अगले महीने ग्लोबल मार्केट में उतार सकता है। आइए, जानते हैं गूगल पिक्सल 8 सीरीज में मिलने वाले 4 खास फीचर्स के बारे में… news और पढें: Google Pixel 8 की कीमत में सीधे 31000 की गिरावट, हाथ से न निकल जाए सुनहरा मौका

बेहतर कैमरा फीचर्स

Pixel स्मार्टफोन अपने कैमरे की शानदार परफोर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। लीक हुए रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग सीरीज के कैमरे को कई अपग्रेडेड फीचर्स मिलेंगे। Pixel 8 में टेलीस्कोप लेंस के साथ इंप्रूव्ड लो लाइट परफोर्मेंस और एन्हांस्ड ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है। कैमरे के इस नए अपग्रेड फीचर्स की वजह से यूजर्स को नया फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस मिल सकता है। news और पढें: Tensor G3 चिप, 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Pixel फोन पर 4 हजार की छूट, मिल रहा छप्परफाड़ ऑफर

एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ

यूजर्स के लिए स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ काफी मायने रखती है। इसी को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन की बैटरी लाइफ को इंप्रूव करने पर ध्यान दे रही हैं। पिछले साल लॉन्च हुए गूगल Pixel 7 Pro में कंपनी ने अच्छी बैटरी दी थी।अपकमिंग Pixel 8 Series में और भी ज्यादा दमदार बैटरी की उम्मीद की जा रही है। बैटरी को फास्ट चार्जिंग फीचर से भी लैस किया जा सकता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर

Google अपने स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) फीचर्स को जोड़ सकता है। Pixel 7 Series में कंपनी ने AI और AR का इस्तेमाल किया था। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Pixel 8 Series में भी अपग्रेडड AI फीचर्स दिए जा सकते हैं। गूगल बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी एक्सपीरिएंस के लिए अपने AI को लगातार बेहतर बना रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन्स को वॉइस कमांड के जरिए रिप्लाई करने वाला खास फीचर मिल सकता है। इस फीचर के जरिए गूगल असिसटेंट यूजर्स के मैसेज का रिप्लाई दे सकेगा। Pixel 8 Series में यह फीचर मिल सकता है।

नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी

Google अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है। Pixel 8 Series के डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जा सकता है, जिसकी वजह से अच्छी कलर एक्यूरेसी और इंप्रूवड ब्राइटनेस लेवल मिल सकता है। यही नहीं, Pixel 8 Series में बेजललेस डिजाइन मिल सकती है।