comscore

Google से हो गई बड़ी गलती! लॉन्च से पहले ही लीक कर दी पूरी Pixel 10 सीरीज, यूजर्स मिल गई पहली झलक

गूगल से एक बड़ी गलती हो गई। लॉन्च से पहले ही Pixel 10 सीरीज के चारों नए फोन का खुलासा हो गया। एक प्रमोशनल बैनर गलती से लीक हो गया, जिससे यूजर्स को Pixel 10, Pro, Pro XL और Fold की पहली झलक देखने को मिल गई। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 24, 2025, 12:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

गूगल से इस बार एक बड़ी गलती हो गई, जिससे उसकी अपकमिंग Pixel 10 सीरीज के चारों फोन मॉडल्स का खुलासा समय से पहले हो गया। Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play Store के एक प्रमोशनल बैनर में गलती से Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold की झलक मिल गई। यह बैनर कुछ समय के लिए एंड्रॉयड वर्जन वाले Play Store में दिखाई दिया, जिसे बाद में हटा लिया गया। इस बैनर पर साफ तौर पर लिखा था “Meet the new Pixel 10 Series” और इसमें चारों हैंडसेट के डिजाइन को भी दिखाया गया था।

लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स का इशारा

इस अनजाने लीक ने गूगल की आने वाली Pixel 10 सीरीज की शुरुआती झलक दे दी है। बैनर में दिखे फोन्स का डिजाइन पिछले कुछ समय से सामने आ रहे लीक और टीजर से काफी मिलता-जुलता है। इस बार Pixel 10 बेस मॉडल में तीन रियर कैमरे देखने को मिल सकते हैं, यह फीचर पहली बार किसी गूगल के नॉन-प्रो मॉडल में देखने को मिलेगा। वहीं Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में गूगल अपना नया Tensor G5 चिप लगा सकती है। यह नया चिप फोन की स्पीड और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) वाले फीचर्स को पहले से भी ज्यादा अच्छा बना देगा।

बैटरी और डिस्प्ले में भी होंगे बड़े बदलाव

Pixel 10 Pro XL इस बार बैटरी के मामले में सबसे दमदार फोन हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो अब तक किसी भी Pixel फोन में सबसे बड़ी होगी। वहीं Pixel 10 Pro में भी 4870mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा Pixel 10 Pro में 6.3 इंच और Pixel 10 Pro XL में 6.8 इंच की स्क्रीन मिल सकती है, जैसे पुराने मॉडल्स में थी। लेकिन इस बार स्क्रीन की क्वालिटी और ब्राइटनेस पहले से बेहतर होगी।

20 अगस्त को होगा ऑफिशियल लॉन्च

गूगल ने फिलहाल इस लीक पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी 20 अगस्त को अपना ‘Made by Google’ इवेंट आयोजित करने वाली है, जहां Pixel 10 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। अब जब गलती से पूरा लाइनअप सामने आ गया है, तो फैन्स के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गया है। लोगों को अब सिर्फ यह जानने का इंतजार है कि आखिर इन फोन्स की कीमतें क्या होंगी और इनमें गूगल अपने सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को किस हद तक बेहतर करेगा। यह लीक गूगल के लिए भले ही एक गलती हो, लेकिन यूजर्स को समय से पहले ही काफी कुछ जानने को मिल गया है।