
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 15, 2025, 09:13 PM (IST)
Google Photos ने अपनी नई AI-पावर्ड फीचर Remix को पेश किया है, जो यूजर्स को उनके सामान्य फोटो को चार अलग-अलग स्टाइल में बदल देती है 3D, Anime, Sketch और Comic, यह फीचर सीधे ऐप के अंदर काम करता है, यानी अब आपको फोटो एडिटिंग के लिए अलग ऐप्स या वेबसाइट्स पर जाने की जरूरत नहीं। Remix फीचर का मकसद फोटो एडिटिंग को और मजेदार और क्रिएटिव बनाना है। यूजर्स अब अपने तस्वीरों को मिनटों में किसी Anime या कॉमिक स्टाइल में बदल सकते हैं।
यह फीचर धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है, इसलिए सभी को एक साथ दिखाई नहीं देगा। जब भी यह आपके डिवाइस पर आएगा, यह ऐप के एडिटिंग टूल्स में मौजूद होगा। इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को Google Photos ऐप खोलना होगा, ऊपर दाईं ओर ‘+‘ आइकन या “Create new” पर टैप करना होगा और फिर Remix ऑप्शन चुनना होगा। उसके बाद आप अपनी पसंद का स्टाइल 3D, Anime, Sketch या Comic चुनकर फोटो को Generate कर सकते हैं। अगर रिजल्ट पसंद न आए तो Regenerate पर टैप करके नई वर्जन बना सकते हैं। तैयार फोटो को सीधे सेव या शेयर भी किया जा सकता है।
AI-पावर्ड आर्ट फिल्टर्स आजकल सोशल मीडिया पर आम हो गए हैं। कई लोग ChatGPT या बाकी इमेज जेनरेटर टूल्स का इस्तेमाल कर फोटो को अलग स्टाइल में बदलते हैं। लेकिन Google Photos का Remix फीचर इसे और आसान और प्राइवेट बनाता है। आपको अपनी तस्वीरें किसी थर्ड-पार्टी ऐप पर अपलोड करने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा न केवल यूजर्स की प्राइवेसी के लिए अच्छी है, बल्कि समय भी बचाती है। साथ ही यह Google की उस कोशिश का हिस्सा है जिसमें कंपनी अपने Gemini AI टूल्स को रोजमर्रा के ऐप्स में लाना चाहती है।
Google Photos की टीम इस फीचर के अलावा और भी कई क्रिएटिव AI फीचर्स पर काम कर रही है। जैसे फोटो को वीडियो में बदलना, AI-जेनरेटेड illustrated storybooks बनाना और बाकी इंटरेक्टिव टूल्स। फिलहाल Remix फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स को मिलेगा। जब यह आपके फोन पर उपलब्ध होगा, तो यह एक आसान और मजेदार तरीका होगा अपनी तस्वीरों को नए और यूनिक अंदाज में बदलने का। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फोटो कलेक्शन में नया क्रिएटिव टच जोड़ सकते हैं और इसे दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं।