
Google ने अपने Made by Google Event में Google Photos ऐप के लिए एक बड़ा बदलाव पेश किया है, जो फोटो एडिटिंग को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देगा। इस नए फीचर का नाम है “Edit by Asking” इसका मतलब है कि अब यूजर्स को फोटो एडिट करने के लिए स्लाइडर, ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट या क्रॉप जैसे टूल्स को खुद एडजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको अपने फोन से बोलना या लिखना होगा कि फोटो में क्या सुधार चाहिए और ऐप खुद ही एडिट कर देगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ अमेरिका में लॉन्च हुए नए Pixel 10 सीरीज फोन पर उपलब्ध होगा, लेकिन कंपनी ने जल्द ही इसे और ज्यादा डिवाइस पर लाने की योजना बनाई है।
पुराने फोटो एडिटिंग टूल्स की तुलना में यह फीचर बहुत आसान है जैसें, अगर किसी फोटो की बैकग्राउंड में लोग दिख रहे हैं और आप उन्हें हटाना चाहते हैं, तो बस कहें “Remove the people in the background” और ऐप तुरंत एडिट कर देगा। इसी तरह अगर रोशनी ठीक नहीं है तो आप बोल सकते हैं “Fix the lighting” और फोटो बेहतर हो जाएगा। यहां तक कि अगर आपको खुद नहीं पता कि क्या बदलना है, तो केवल “Make it better” कहने पर Google Photos अपनी AI टेक्नोलॉजी से फोटो को अपने आप सुधार देगा। यह फीचर Google Gemini AI मॉडल पर आधारित है, जो इंस्ट्रक्शन समझकर तुरंत रिजल्ट देता है।
गूगल का मानना है कि इस बदलाव से फोटो एडिटिंग हर किसी के लिए आसान हो जाएगी, खासकर उन लोगों के लिए जो एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने में माहिर नहीं हैं। यह AI न केवल सामान्य एडिटिंग जैसे लाइटिंग एडजस्ट करने या डिस्टर्बिंग ऑब्जेक्ट हटाने का काम करेगा, बल्कि ज्यादा क्रिएटिव एडिट्स भी कर सकेगा। इसमें बैकग्राउंड बदलना, पुरानी फोटो बेहतर करना या फोटो में मजेदार चीजें जैसे पार्टी हैट या सनग्लास इंक्लूड करना है। साथ ही इसमें Follow-up Instructions की सुविधा भी है, यानी आप बार-बार नया निर्देश देकर फोटो को और बेहतर बना सकते हैं, जब तक कि आपको मनचाहा रिजल्ट न मिल जाए।
गूगल ने बताया है कि Pixel 10 फोन में अब C2PA Content Credentials नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है। इसका मतलब यह है कि अगर आप Pixel 10 के कैमरे से कोई फोटो खींचेंगे, तो उसके साथ यह जानकारी भी जुड़ी होगी कि फोटो असली है या उममें AI के कोई बदलाव किया गया है। अगर उस फोटो को कोई और देखेगा, तो उसे साफ पता चल जाएगा कि फोटो एडिट की गई है या बिल्कुल ओरिजिनल है। गूगल का कहना है कि इससे यूजर्स को भरोसा मिलेगा और साथ ही टेक्नोलॉजी का जिम्मेदारी से इस्तेमाल भी होगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ अमेरिका में Pixel 10 यूजर्स को मिल रहा है। लेकिन आने वाले समय में गूगल इसे धीरे-धीरे Android और iOS के Google Photos ऐप में भी लाने वाला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language